जीजा ने दिया ऐसा गिफ्ट, स्टेज पर ही उछल पड़ी साली, वायरल हो रहा है VIDEO

अब सोचिए, आप स्टेज पर हैं, सैकड़ों मेहमानों की नजरें आप पर और अचानक आपके सामने मेंढक उछल रहा हो. बेचारी साली तो डर के मारे चीख पड़ी और धड़ाम से नीचे गिर गई.
Viral Video

वायरल वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. कभी दिल छू लेने वाली कहानियां, तो कभी हंसी के ठहाके लगवाने वाले वीडियो. लेकिन इस बार जिस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाया है, उसमें जीजा ने अपनी साली को ऐसा गिफ्ट दिया कि बेचारी का ‘मेंढक मूमेंट’ बन गया. आइए, इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी जानते हैं.

शादी का स्टेज, गिफ्ट का सस्पेंस!

बात उस पल की है जब शादी का माहौल अपने चरम पर था. वरमाला की रस्म खत्म हो चुकी थी, और स्टेज पर दूल्हा अपनी साली के साथ खड़ा था. माहौल में हंसी-मजाक का रंग चढ़ा हुआ था और साली अपनी उत्सुकता छिपा नहीं पा रही थी. क्यों? क्योंकि जीजा साहब के हाथ में था एक खास गिफ्ट, जो साली के लिए था. अब गिफ्ट में क्या होगा, कोई गैजेट, ज्वैलरी, या फिर कुछ और? साली की आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान थी. लेकिन ये क्या? जैसे ही जीजा ने गिफ्ट का पैकेट खोला, उसमें से निकला एक मेंढक! हां, आपने सही पढ़ास एक उछलता-कूदता मेंढक, जो सीधा साली की तरफ लपका.

View this post on Instagram

A post shared by Chilly Chuckler (@chillychuckler)

साली का ड्रामा

अब सोचिए, आप स्टेज पर हैं, सैकड़ों मेहमानों की नजरें आप पर और अचानक आपके सामने मेंढक उछल रहा हो. बेचारी साली तो डर के मारे चीख पड़ी और धड़ाम से नीचे गिर गई. स्टेज पर हंसी का गुब्बारा फूट पड़ा. मेहमान हंस-हंसकर लोटपोट हो गए, और ये पल कैमरे में कैद होकर सीधा सोशल मीडिया की दुनिया में पहुंच गया.

इंस्टाग्राम पर मचा तहलका

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर chillychuckler नाम के अकाउंट ने शेयर किया. कैप्शन था, “कैसे कैसे लोग रहते हैं यार!” और सचमुच, ये वीडियो देखकर यही सवाल मन में आता है कि भाई, ये आइडिया आया कहां से? खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके थे, और लाइक्स-कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी.

आज के दौर में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया ने हर छोटी-बड़ी घटना को वायरल करना आसान बना दिया है. चाहे शादी का कोई मजेदार पल हो या दोस्तों की मस्ती, लोग इसे रिकॉर्ड करके इंस्टाग्राम या ट्विटर पर डाल देते हैं.

ज़रूर पढ़ें