Delhi Cold Wave: उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप, दिल्ली में तापमान 3°C से नीचे, IMD ने जारी किया अलर्ट
देश का मौसम
Weather: देशभर में इन दिनों कोहरे के साथ ही भीषण ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर अब दिल्ली और उत्तर भारत में भी देखने को मिल रहा है. यहां इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अभी लोगों को कुछ दिन ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा, क्योंकि अभी ठंड से कोई राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है. दिल्ली में तो जमकर भीषण ठंड पड़ रही है, जिसकी असर जनजीवन पर भी पड़ रहा है. दिल्ली का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है.
दिल्ली में इस साल पहली बार तापमान 3°C से नीचे पहुंचा है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.9° दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा ठंड आयानगर में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, जब तापमान सामान्य से करीब 4.5 डिग्री से ज्यादा नीचे गिर जाता है, तो वह शीतलहर में दर्ज किया जाता है. यानी दिल्ली में शीतलहर दर्ज की गई है.
ठंड और कोहरे की दोहरी मार
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड के साथ ही कोहरे का भी प्रकोप झेलना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही. इसका असर सड़क पर चल रहे वाहनों पर भी देखने को मिला. यह सिर्फ सड़क में चलने वाले वाहनों तक सीमित नहीं रहा बल्कि कोहरे का असर उड़ानों पर और ट्रेनों के संचालन पर भी दिखा. रेलवे के अनुसार दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें भी लेट चल रही है. यानी कहा जा सकता है कि ठंड और कोहरे की वजह से जनजीवन भी काफी अस्त-व्यस्त हो गया है.
ये भी पढे़ंः ‘उनके दिमाग में ‘ट्यूबलाइट’, यह पाकिस्तान नहीं है…’, ओवैसी का असम सीएम के हिन्दू PM वाले बयान पर पलटवार
रात में ठंड और बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. संभावना है कि रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रात के समय तापमान में और गिरावट दर्ज की सकती है, इसलिए आज यानी सोमवार और मंगलवार को रात में बाहर निकलने से बचें. इसके साथ ही घना कोहरा भी रात के समय छाए रहने की संभावना है. यानी दिल्लीवासियों को ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है.