SIR शुरू होते ही बांग्लादेश बॉर्डर पर लग गई भीड़, पश्चिम बंगाल से भागते नजर आए ‘घुसपैठिए’

Bengal SIR Process: पश्चिम बंगाल में एक अफवाह फैल गई कि नागरिकता सत्यापन अभियान या इसी तर्ज पर कोई प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके बाद अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी डर कर भागने लगे.
SIR process begins in West Bengal as heavy crowd gathers near Bangladesh border

पश्चिम बंगाल में एसआईआर शुरू होते ही बांग्लादेश वापस लौटते दिखे अवैध प्रवासी.

Bangladesh Border Crowd: एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होते ही पश्चिम बंगाल में भगदड़ मच गई. अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए अब फिर वापस से बांग्लादेश जा रहे हैं. मंगलवार सुबह अचानक से बॉर्डर पर प्रवासियों के बांग्लादेश जाने को लेकर भीड़ जमा हो गई. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि ये लोग घुसपैठिए ही हैं. फिलहाल, बॉर्डर पर बीएसएफ की निगरानी बढ़ा दी गई है.

मंगलवार की सुबह स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के हकीमपुर चेकपोस्ट पर सतखीरा और खुलना जिले में हजारों की तादात में भारी-भरकम सामान लिए घुसपैठी अपने देश वापस जाने के लिए कोशिश करते नजर आए. दरअसल, इस भगदड़ की वजह यह है कि यहां लोगों में एक अफवाह फैल गई कि नागरिकता सत्यापन अभियान या इसी तर्ज पर कोई प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह अफवाह फैलते ही अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी डर कर भागने लगे. काफी दिनों से अवैध रूप से रहे रहे लोग काफी संख्या में अपने देश लौटते नजर आए.

काफी समय पहले ही आए थे घुसपैठिए

बता दें, पश्चिम बंगाल छोड़कर भागने वाले सिर्फ वही लोग हैं, जो अवैध रूप से बांग्लादेश से आए थे और यहां काफी समय से रह रहे थे. इसमें ज्यादातर श्रमिक वर्ग, रिक्शा चालक, ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर शामिल हैं. वापस जा रहे लोगों ने बताया कि काफी समय पहले हम लोग भारत में प्रवेश किए थे. यहां झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते थे. लेकिन अब अपने देश वापस लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः शेख हसीना को सजा-ए-मौत पर सुलग उठा बांग्लादेश, बमबारी-गोलीबारी के बीच 2 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में काफी समय से घुसपैठिए का मुद्दा रहा है. यहां लगातार बांग्लादेशी घुसपैठिए परिवार के साथ अवैध रूप से सीमा पार कर अंदर घुस जाते थे. एसआईआर की प्रक्रिया ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में घुसपैठिए के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है. फिलहाल, बॉर्डर पर बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें