Ajit Pawar Family: कौन हैं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा? जानें फैमिली में हैं कितने सदस्य

Ajit Pawar Family: सुनेत्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी ननद यानी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें सुनेत्रा को हार का सामना करना पड़ा.
who is Ajit Pawar wife sunetra pawar

अजित पवार पत्नी के साथ (file Photo)

Ajit Pawar Family: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज बुधवार को बारामती में लैंडिंग के दौरान हुए विमान हादसे में जान चली गई. इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना ने केवल पवार परिवार को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि पूरे राजनीतिक जगत को शोक में डूबा दिया. अजित पवार का विमान मुंबई से बारामती के लिए उड़ान भरा था, जो सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया. अजित अपने पीछे पत्नी और 2 बेटों से भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए. अजित पवार के निधन की खबर के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा क्या करती हैं? इससे जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हो रहे हैं. यहां जानिए कौन हैं क्या करती हैं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा और उनका पूरा परिवार.

राज्यसभा सांसद हैं अजित पवार की पत्नी

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी राजनीति में पीछे नहीं रही हैं. वे भी समय-समय पर जरूरत के हिसाब से राजनीति में एंट्री लेकर कई जिम्मेदारियों को संभाली हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में प्रभावशाली पवार परिवार के साथ काफी लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रही हैं. वर्तमान में सुनेत्रा राज्यसभा सांसद हैं. सुनेत्रा को निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुना गया था. सुनेत्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी ननद यानी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें सुनेत्रा को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः 6 बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम रहे अजित पवार, फिर भी मुख्यमंत्री की कुर्सी एक कदम रह गई दूर

सुनेत्रा राजनीति के अलावा समाजसेवा पर काफी दिलचस्पी रखती हैं. सुनेत्रा कई सालों तक सामाजिक और पर्यावर्णीय मुद्दों पर काम किया है. उनका ज्यादातर ध्यान प्राकृतिक चीजों से जुड़ा रहा. जैसे पर्यावरण संरक्षण, ऑर्गेनिक खेती, जल संरक्षण और ग्रामीण विकास शामिल है. इसके अलावा वे शिक्षा के क्षेत्र मेंम भी काफी सक्रिय रही हैं.

क्या करते हैं अजित पवार के बेटे?

अजित पवार के बेटे, जिसमें से एक राजनीति में सक्रिय है तो वहीं दूसरा पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. शायद इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि माता और पिता दोनों राजनीति में अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं. सुनेत्रा और अजित पवार के दो बेटे हैं, जय पवार और पार्थ पवार. जिसमें से जय ने अपने को बिजनेस के क्षेत्र में स्थापित किया है. जबकि पार्थ मावल से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

6 बार डिप्टी सीएम रहे अजित पवार

अजित पवार के निधन के बाद बेटों की सक्रिय राजनीति में एंट्री हो सकती है. सुनेत्रा राजनीति में सक्रिय ही हैं. अजित पवार अपने राजनीतिक करियर में ज्यादातर समय सत्ता में बने रहे. अजित 6 बार डिप्टी सीएम रहे. अजित के बराबर कोई नेता इतनी बार डिप्टी सीएम नहीं रहा है. अजित अपने राजनीतिक करियर के दौरान कई बार पार्टी बदले लेकिन डिप्टी सीएम का पद नहीं छोड़ा. आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया है. पूरे देश में शोक की लहर है. महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिनों तक शोक घोषित किया है.

ज़रूर पढ़ें