बारामती विमान हादसे में जौनपुर की क्रू मेंबर की मौत, जानें कौन हैं पिंकी माली?
कौन है पिंकी माली
Baramati Plane Crash: अजित पवार की विमान हादसे में हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस विमान हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हुई है, जिसमें क्रू-मेंबर पिंकी माली भी शामिल है. उत्तर प्रदेश से ताल्लुख रखने वाली पिंकी माली के परिजनों को जब यह जानकारी लगी तो सबका रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में मातम पसर गया. पिंकी की शादी को अभी सिर्फ 4 साल ही हुए थे, कि अचानक से आज सुबह उसकी दुनिया उजड़ गई. यहां जानें कौन है पिंकी माली, जिसकी विमान हादसे में गई जान?
कौन है पिंकी माली?
पिंकी माली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत तहसील के भैंसा गांव की रहने वाली थीं. बारामती में जो विमान क्रैश हुआ है. उसमें पिंकी माली क्रू मेंबर के तौर पर तैनात थीं. जानकारी के अनुसार पिंकी माली के पिता शिवकुमार माली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. पिंकी के परिवार के सभी लोग मुंबई में रहते हैं. जौनपुर पर अब कभी-कभार उनका आना-जाना रहता है.

5 साल पहले एविएशन सेक्टर में पाई थी नौकरी
पिंकी के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि काफी दुखद समाचार है. निधन की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. जब यह सूचना आई तो यकीन नहीं कर पाया. पिंकी काफी होनहार और संघर्ष करने वाली थी. उसने पिता के कहने पर अपने दम पर एविएशन सेक्टर में जगह बनाई थी. पिंकी के निधन ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया.
ये भी पढ़ेंः कौन हैं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा? जानें फैमिली में हैं कितने सदस्य
4 साल पहले हुई थी शादी
बता दें, पिंकी की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी. पिंकी का चयन एविएशन सेक्टर में 5 सालों पहले हुआ था. इससे पहले वह एयर इंडिया की एयरलाइंस में अपनी सेवाएं दे चुकी थीं. पिंकी के पिता की अगर बात करें, तो उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा. वे दिल्ली एयरपोर्ट पर काम करते थे, लेकिन एक छोटी गलती की वजह से उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी. जिसके बाद वे राजनीति में सक्रिय हो गए.