कौन हैं Youtuber शादाब जकाती, जिन्हें पुलिस ने किया गिरफ्तार, अश्लीलता फैलाने का है आरोप
यूट्यूबर शादाब जकाती (फाइल फोटो)
Who is Shadab Jakati: ’10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी’ रील बनाकर फेमस हुए शादाब जकाती को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके ऊपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है. अगर आप भी सोशल मीडिया अकाउंट चलाते हैं तो आपने शादाब को जरूर देखा होगा. अगर नहीं भी देखा होगा तो जान लीजिए कौन हैं शादाब जकाती, जो अपनी एक वीडियो के कारण सुर्खियों पर रहे. वहीं, अब वीडियो की वजह से ही मुश्किलों में फंस गए हैं.
शादाब जकाती की रील ’10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब समेत सभी जगहों पर धूम मचाई. सोशल मीडिया के नए सेंसेशन बने शादाब ने अभी हाल ही में एक वीडियो बनाई और उसमें छोटी सी गलती कर दी. जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, तुंरत ही उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई.
कौन हैं शादाब जकाती?
शादाब जकाती उत्तर प्रदेश के मेरठ के इंचौली गांव के रहने वाले हैं. जो रील बनाने से पहले तक सऊदी अरब में काम करते थे. सऊदी अरब से ही उन्होंने टिकटॉक से के माध्यम से कॉमेडी वीडियो बनाने की शुरुआत की थी. जब टिकटॉक बंद हो गया तो उन्होंने अन्य प्लेटफॉर्मों पर रील बनाकर किस्मत आजमाना शुरू कर दिया. वे हमेशा देसी स्टाइल में वीडियो बनाते रहे, जो लोगों को काफी पसंद आया. देखते ही देखते उनके मिलियन फॉलोवर्स हो गए.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अब जन्मतिथि प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, योगी सरकार का बड़ा फैसला
माफी मांगते हुए वीडियो हटाया
शादाब की रील सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखी जाने लगी. उनके कंटेंट पर बड़े-बड़े क्रिकेटरों से लेकर बॉलीवुड स्टारों ने भी रील बनाई. शादाब अपनी वायरल रील की वजहों से विदेश यात्रा पर भी जा चुके हैं. उनके फेसबुक पर 4.3 मिलियन और इंस्टाग्राम पर करीब 3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. हालांकि, शादाब को इस मामले में जमानत मिल चुकी है. जमानत के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए विवादित वीडियो को हटा दिया है.