क्रूज पर शादी, लैंबोर्गिनी और BMW का मालिक…कौन है YouTuber अनुराग द्विवेदी? जिसके घर पर ED ने मारा छापा

Anurag Dwivedi ED Raid: यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के काफिले में BMW, Mercedes, Defender, Ferrari और Lamborghini जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
Who Is Youtuber Anurag Dwivedi

यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर पर ईडी की रेड

Who Is Youtuber Anurag Dwivedi: इन दिनों एक यूट्यूबर सुर्खियों पर है, पहले तो वह अपने लाइफस्टाइल को लेकर लेकिन अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर चर्चा में है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला यूट्यूबर, जो कुछ सालों बाद साइकिल से चलता था. आज वह महंगी गाड़ियों के काफिले से चलता है. हाल ही में उसने दुबई के लग्जरी क्रूज पर भव्य शादी की, जिसके बाद से वह ईडी की नजर में आया. आइए जानते हैं आखिर कौन है यह यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी, जो मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है.

करोड़ों की ब्रांड वैल्यू बनाने वाला यह लड़का कोई और नहीं बल्कि यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी है. अनुराग ने अपने लाइफस्टाइल में इतने रुपए खर्च किए कि सवालों के घेरे में आ गए. सोशल मीडिया पर लोग अनुराग द्विवेदी की जिंदगी और उसकी नेटवर्थ के बारे में सर्च कर रहे हैं. आखिर कहां से आया इतना पैसा? कैसे इतनी कम उम्र में इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया कि ईडी को जांच करनी पड़ रही?

कौन है अनुराग द्विवेदी?

बता दें, अनुराग द्विवेदी की उम्र अभी मात्र 26 साल है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित खजूर गांव (भितरेपार) का रहने वाला है. पिता लक्ष्मीनाथ द्विवेदी ग्राम प्रधान रह चुके हैं. परिवार में अनुराग के अलावा उसके पिता, माता और एक बहन हैं. जिसमें बहन की शादी हो चुकी है. पढ़ाई की अगर बात करें तो अनुराग ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है.

साइकिल से लग्जरी गाड़ियों का काफिला

जानकारी के अनुसार, अनुराग करीब 7-8 साल पहले तक गांव में साइकिल से चला करता था. लेकिन आज उसने अपने आप को किसी बड़े सेलिब्रिटी कम नहीं लगाता. उसने अपने लाइफस्टाइल में लग्जरी से लग्जरी गाड़ियों को शामिल कर रखा है. जिसमें BMW, Mercedes, Defender, Ferrari और Lamborghini जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा उसके पास गांव और लखनऊ में लग्जरी घर, जिनकी कीमत कई करोड़ों में है. वह निजी स्टाफ और सिक्योरिटी का जबरदस्त काफिला लेकर चलता है.

ये भी पढ़ेंः उस्मान हादी की मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश, अवामी लीग का फूंका दफ्तर, यूनुस ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

सोशल मीडिया पर मिलेनियर है अनुराग

सोशल मीडिया पर अनुराग द्विवेदी का जलवा देखने को मिलता है. उसके सिर्फ YouTube पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. Instagram पर भी 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर अनुराग अपनी कमाई का जरिया फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट और एनालिस्ट बताता है और ब्रांड प्रमोशन, इवेंट्स और डिजिटल कंटेंट के जरिए करोड़ों कमाने का दावा करता है. अनुराग ने 2017-18 में क्रिकेट सट्टेबाजों के संपर्क में आया. शुरुआत में कुछ पैसे गंवाने के बाद वह दिल्ली चला गया. इस दौरान ड्रीम11 और अन्य प्लेटफॉर्म से जुड़ा और यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगा.

शादी से बाद पड़ी ईडी की नजर

अनुराग का सबकुछ पहले की तरह सही चल रहा था कि अचानक उसकी शादी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. जिसमें वह दुबई के क्रूज पर शादी करते दिखाई दे रहा है. शादी के खर्चों को देखकर ईडी की टीम ने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया, जिसके बाद अब कार्रवाई शुरू है. जानकारी के अनुसार वह फिलहाल घर पर नहीं है. दुबई में होने की जानकारी सामने आ रही है.

ज़रूर पढ़ें