नीले रंग का ड्रम, टुकड़ों में लाश और ऊपर से भरा सीमेंट…सौरभ मर्डर केस में CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा

सौरभ के भाई बबलू ने बताया कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर भारत आया था, और मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी. यह बात सौरभ और मुस्कान के रिश्ते में तनाव का कारण बन गई थी, जिससे तलाक की प्रक्रिया तक चली गई थी, लेकिन कभी पूरी नहीं हो पाई.
Meerut Murder Case

CCTV फुटेज

Meerut Murder Case: मेरठ कांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इससे जुड़ी दिल दहला देने वाली तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जो हर किसी को चौंका देने के लिए काफी हैं. इस कांड में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला है. मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में शव के टुकड़े-टुकड़े कर के उन्हें एक नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?

19 मार्च को पुलिस ने मुस्कान रस्तोगी को क्राइम सीन पर ले जाकर जांच की. इस दौरान एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें मुस्कान और तीन पुलिसकर्मियों को उसके घर में दाखिल होते हुए देखा गया. वहीं, एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में पुलिसवालों को नीले रंग का ड्रम बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. यह वही ड्रम था, जिसमें सौरभ के शव के टुकड़े रखे गए थे.

हत्याकांड की खौ़फनाक सच्चाई

मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर 3 मार्च की रात को सौरभ की बेरहमी से हत्या की थी. हत्या के बाद, दोनों ने शव के विभिन्न अंगों को काटकर नीले ड्रम में छिपाकर सीमेंट से सील कर दिया. पुलिस ने ड्रम को बाहर निकालते वक्त यह पाया कि ड्रम इतना भारी था कि उसे खींचने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए, और इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया.

हिमाचल में छुट्टियां मनाने गए थे मुस्कान और साहिल

हत्याकांड के बाद, मुस्कान और साहिल ने हिमाचल प्रदेश का ट्रिप किया. दोनों शिमला और कसोल गए, और 10 मार्च को एक होटल में चेक इन किया. यहां पर साहिल का बर्थडे भी मनाया गया, और एक वीडियो में मुस्कान उसे केक खिलाती हुई नजर आई. इसके अलावा, एक और वीडियो में दोनों होली खेलते हुए रंग-गुलाल में सराबोर दिखाई दिए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई जानकारी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सौरभ का कत्ल बेहद क्रूर तरीके से किया गया था. उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, विशेष रूप से गर्दन और हाथों पर. रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि सौरभ की हत्या के बाद, उसकी लाश को टुकड़े-टुकड़े कर के ड्रम में छिपाया गया. मुस्कान और साहिल का यह हत्याकांड पहले से ही शारीरिक हिंसा के संकेत दे रहा था, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी, तो एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया.

यह भी पढ़ें: “भड़काऊ पोस्ट करने वाले भी आरोपी, दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई…”, नागपुर हिंसा को लेकर CM फडणवीस ने क्या-क्या कहा?

प्यार, पैसे और धोखा

सौरभ के भाई बबलू ने बताया कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर भारत आया था, और मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी. यह बात सौरभ और मुस्कान के रिश्ते में तनाव का कारण बन गई थी, जिससे तलाक की प्रक्रिया तक चली गई थी, लेकिन कभी पूरी नहीं हो पाई. बबलू ने यह भी बताया कि सौरभ ने मुस्कान के परिजनों के अकाउंट में पैसे डाले थे, और उन पैसों से घर और महंगे सामान खरीदे गए थे.

अब आगे क्या होगा?

पुलिस ने इस मामले में अब तक की जांच में अवैध संबंध और वित्तीय परेशानियों को हत्या का मुख्य कारण माना है. फिलहाल, मुस्कान और साहिल पुलिस हिरासत में हैं, और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस इस केस में ठोस सबूतों के आधार पर कार्रवाई करेगी.

ज़रूर पढ़ें