7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, DA बढ़कर हुआ 50 फीसदी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी, 2024 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है.
DA Hike

DA Hike ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

7th Pay Commission: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए डीए वृद्धि का ऐलान किया.अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी हो गया है.

डीए वृद्धि 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी, 2024 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के अलावा परिवहन भत्ता, कैंटीन भत्ता और प्रतिनियुक्ति भत्ता में भी 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! अमित शाह के पास पहुंची लिस्ट, JDU को मिल सकती हैं इतनी सीटें

हाउस रेंट अलाउंस भी बढ़ा

हाउस रेंट अलाउंस को भी विभिन्न श्रेणियों के लिए 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत, 19 प्रतिशत से 20 प्रतिशत और मूल वेतन के 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है. ग्रेच्युटी लाभ भी मौजूदा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने के साथ 25 प्रतिशत बढ़ाया गया है. इस बढ़ोतरी से करीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण सरकारी खजाने पर संयुक्त प्रभाव 12,869 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा. वर्ष 2024-25 (जनवरी 2024 से फरवरी 2025) के दौरान 15,014 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा.

 

ज़रूर पढ़ें