पहले से दर्ज हैं 25 मामले, फिर भी बाज नहीं आए Amanatullah Khan…अब MCOCA लगाने की तैयारी में है दिल्ली पुलिस!
ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान
Amanatullah Khan Case: आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान का नाम एक बार फिर विवादों में है. वह हमेशा से ही राजनीति में अपनी सक्रियता और कभी-कभी विवादों के कारण चर्चा में रहते आए हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा गंभीर हो सकता है. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी लगातार जारी है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. इससे पहले अमानतुल्लाह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर आज (13 फरवरी) को ही सुनवाई होगी.
अब क्या हुआ है?
बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जामिया इलाके में हत्या की कोशिश के आरोपी शाबाज खान को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान, अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई में बाधा डाली, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और शाबाज खान मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस के काम में रुकावट डाली, जिससे आरोपी को भागने का मौका मिल गया. इसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी.
पहले से दर्ज 25 मामले
यह पहला मौका नहीं है जब अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हो. उनके खिलाफ पहले भी 25 मामले दर्ज हो चुके हैं. इन मामलों में कई तरह की गंभीर धाराएं हैं, जिनमें हिंसा फैलाने, गैरकानूनी भीड़ जुटाने और सरकारी काम में रुकावट डालने जैसे आरोप शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इन 25 मामलों को आधार बनाकर अब वह अमानतुल्लाह खान पर मकोका (MCOCA) लगाने की तैयारी कर रही है.
मकोका क्या है?
मकोका (MCOCA) का मतलब है महा अपराधों की रोकथाम कानून. यह एक खास कानून है जो गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों के खिलाफ लगाया जाता है. अगर मकोका लग जाता है, तो आरोपी को सख्त सजा हो सकती है और उसकी गिरफ्तारी भी आसानी से की जा सकती है.
अमानतुल्लाह खान पर कौन-कौन से आरोप हैं?
अमानतुल्लाह खान पर जो FIR दर्ज की गई है, उसमें कई गंभीर धाराएं हैं, जैसे कि भीड़ जुटाकर माहौल खराब करना, सरकारी काम में रुकावट डालना और हमला करना. पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान ने जानबूझकर स्थिति को बिगाड़ा और उसके समर्थकों ने पुलिस के काम में बाधा डाली, जिससे आरोपी शाबाज खान को भागने का मौका मिला. पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है और वह उनकी तलाश कर रही है.
क्या होगी आगे की स्थिति?
अब दिल्ली पुलिस लगातार अमानतुल्लाह खान की तलाश में लगी हुई है. कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है, और पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है. हालांकि, अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अगर अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मकोका लगाया जाता है तो यह उनकी राजनीति के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है.
अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला से विधायक हैं, और उनकी राजनीति का बड़ा असर इस इलाके पर है. हालांकि, उनके खिलाफ लगातार बढ़ते मामलों और अब मकोका लगाने की तैयारी के बाद उनकी राजनीति पर बड़ा सवाल उठ रहा है. क्या वह इन आरोपों से बाहर निकल पाएंगे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.