Abhishek Ghosalkar Murder: उद्धव गुट के नेता का मर्डर, कैमरे पर लाइव रहते मारी गोली, संजय राउत बोले- ‘राज्य ‘गैंगस्टर्स’ के हाथ’
Abhishek Ghosalkar Murder: मुंबई में शिवसेना के उद्धव गुट के एक नेता को गोली मार दी गई है. शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या के बाद अब एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. राज्य में सियासी पारा हाई हो गया है और बयानबाजी शुरू हो गई है. मुंबई में गुरुवार की शाम को उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोषालकर पर दहिसर इलाके में फायरिंग हुई और उन्हें तीन गोलियां मार दी गई.
अभिषेक घोषालकर को गोली मारे जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. अभिषेक घोषालकर को गोली मारने वाले आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली है. अभिषेक घोषालकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता थे और पूर्व नगरसेवक भी रह चुके थे. अभिषेक घोसालकर की हत्या पर संजय राउत ने डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस से इस्तीफा देने की मांग की है.
राज्य गैंगस्टर्स के हाथ में चला गया
संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री गैंगस्टर्स से मिलते हैं. राज्य गैंगस्टर्स के हाथ में चला गया है. अब कानून का किसी को भी डर नहीं रहा है. पूरी पुलिस को केवल शिंदे गैंग की सेवा करने के लिए छोड़ दिया गया है. आरोपी मॉरिस भाई ने पहले अभिषेक घोसालकर के साथ पहले फेसबुक लाइव किया था और उसके बाद उसे जाकर गोली मार दी. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो शेयर कर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
विपक्षी दलों के कई नेताओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर घटना पर सवाल खड़े किए हैं. संजय राउत ने कहा, ‘अभिषेक घोसालकर पर गोली चलने का वीडियो चौंकाने वाला है.’ प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, ‘विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. एनडीए सरकार में पूरी तरह से कानून व्यवस्था फेल हो चुकी हो. हम पूरी तरह इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.’