Pune Rape Case: 70 घंटे बाद दबोचा गया बस में दुष्कर्म करने का आरोपी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस तरह पकड़ा

Pune Rape Case: पुणे में 26 साल की महिला के साथ बस में हुए रेप का आरोपी अब पकड़ा गया है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को महाराष्ट्र के शिरूर से गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया. आरोपी को गांव के एक फार्म से रात 1:30 बजे गिरफ्तार किया गया है.
Pune Rape Case

पुणे दुष्कर्म का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे

Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में 26 साल की महिला के साथ बस में हुए रेप का आरोपी अब पकड़ा गया है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को महाराष्ट्र के शिरूर से गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच पुणे के DCP निखिल पिंगले ने इसकी जानकरी देते हुए बताया- ‘गांव के एक फार्म से आरोपी को रात 1:30 बजे गिरफ्तार किया गया है.

बता दें, 25 फरवरी को पुणे के सरकारी स्वारगेट डिपो में आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. उस पर 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया था.

गांववालों ने दी पुलिस को जानकारी

पुणे बस दुष्कर्म का आरोपी स्वारगेट को पुलिस ने उसी के गांव शिरूर से देर रात 1.30 बजे के करीब गन्ने के खेतों में से गिरफ्तार किया गया. पुणे सिटी डीसीपी क्राइम निखिल पिंगले ने बताया- ‘आरोपी पिछले दो दिनों से उसी के गांव मे छुप कर बैठा था. मामले की जांच में पुलिस ने 13 टीमें बनाई थी. आरोपी को ढूंढने के लिए एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. DCP पिंगले ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के पूरे प्रोसेस में गांव के लोग हमसे जुड़े हुए थे. गांववालों ने आरोपी को पहचान लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुणे रेप केस का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे मंगलवार, 25 फरवरी को हुई घटना के बाद से ही फरार था. उस पर स्वारगेट बस स्टैंड पर सुबह करीब 5.30 बजे खड़ी राज्य परिवहन निगम की बस में 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप है.

इससे पहले रेप के आरोपी ने बस का इंतजार कर रही महिला को एक सुनसान बस में यह कहकर बैठा दिया कि वह जिस बस का इंतजार कर रही है वो कहीं और खड़ी है. इसके बाद उसने कथित तौर पर बस स्टैंड के बीच में खड़ी बस के अंदर रेप की वारदात को अंजाम दिया. जबकि घटनास्थल पुलिस स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर है.

पुलिस की 13 टीमें लगी

बस में हुए इस रेप की घटना ने पूरे महाराष्ट्र को हिला कर रख दिया था. पुलिस के ऊपर आरोपी को पकड़ने का बहुत दवाब बना हुआ था. इसके बाद से पुलिस की 13 टीमें लगी हैं. पुलिस ने 70 घंटे की खोज के बाद आरोपी को उसी के पैतृक गांव शिरुर में गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाकर पकड़ लिया. पुलिस को संदेह था कि वह गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मी गुरुवार रात से अभियान को अंजाम देने के लिए शिरुर पहुंचे, जिसमें खेत की हवाई इमेजिंग के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

कैसे पकड़ा गया आरोपी

अपने गांव के गन्ने के खेत में छिपा आरोपी गाडे शिरुर के एक खेत में छिपा हुआ था. गुरुवार से ही पुणे पुलिस की 13 टीमें उसकी तलाश कर रही थीं. पुलिस ने शिरुर में उसके गांव में भी दबिश दी थी. देर रात करीब 12 बजे गाडे ने गुनात गांव में एक घर पर दस्तक दी और पानी मांगा. उसे भूख लगी थी, इसलिए पानी पीने के बाद वह खाने की तलाश में चला गया.उसी समय मुखबिर ने पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी.

आरोपी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गांव के नजदीक एक खेत में दबिश की और उसे खोज निकाला. पुलिस ने गुरुवार को ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी देने पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इतना ही नहीं आरोपी को पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई थी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार अपराधी को मृत्युदंड सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी.

यह भी पढ़ें: LIVE: स्वस्थ सेवाओं से जुड़ी CAG की रिपोर्ट करेंगी पेश करेंगी CM रेखा, पहली बार ‘जहान-ए-खुसरो’ महोत्सव में शामि

पहले से दर्ज कई आरोप

बता दें कि रेप केस का आरोपी पुलिस ने पुणे के मेन एंट्री और एग्जिट प्वाइंटों के साथ-साथ महत्वपूर्ण बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी. पुलिस के अनुसार उसके तथाकथित रेप के आरोपी के खिलाफ पुणे और आसपास के अहिल्यानगर जिलों में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ज़रूर पढ़ें