“इतनी सुंदर हो, तो फिर ये क्यों?”, एक्ट्रेस से साध्वी बनीं महिला ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हो रहा VIDEO

वीडियो में साध्वी का आत्मविश्वास और संतुलन साफ झलकता है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा. वीडियो को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग साध्वी के शांत और संतुलित जीवन को सराह रहे हैं, जबकि कुछ ने उनकी सुंदरता और मेकअप पर हल्के-फुल्के कमेंट किए हैं.
Maha kumbh 2025

एक्ट्रेस बनीं साध्वी

Maha kumbh 2025: 13 जनवरी यानी की आज से महाकुंभ का आगाज हो गया है. इस बार महाकुंभ अपने भव्यता और धार्मिक महत्व के कारण खास चर्चा में है. लाखों श्रद्धालु इस अद्वितीय धार्मिक अवसर का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर आकर डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ मेला न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर से आए भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां साधु-संतों और विभिन्न अखाड़ों की भव्य भागीदारी देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी महाकुंभ से जुड़े वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं.

इन वीडियो में से एक खास वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक साध्वी के साथ हुए सवाल-जवाब को लेकर चर्चा हो रही है. इस वीडियो में एक यूट्यूबर ने साध्वी से सवाल किया, “आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं?” इस सवाल का साध्वी ने बेहद शांतिपूर्ण तरीके से जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

शांति की तलाश- साध्वी

साध्वी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मुझे जो करना था, मैंने वह छोड़कर यह वेष धारण किया है. साध्वी जीवन मैंने सुकून और शांति के लिए अपनाया है.” साध्वी बताती हैं कि वह उत्तराखंड से हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. उन्होंने कहा कि वह 30 साल की हैं और पिछले दो सालों से साध्वी के रूप में जीवन जी रही हैं.

साध्वी ने आगे कहा, “जब आपने जीवन में बहुत कुछ कर लिया हो, जैसे एक्टिंग, एंकरिंग, विदेश यात्रा और नाम-शौहरत की प्राप्ति. लेकिन फिर भी अंदर से शांति और सुकून की तलाश रहती है. एक दिन मैंने भक्ति की राह पर चलने का निर्णय लिया. मैंने साध्वी जीवन अपनाया क्योंकि मुझे इस जीवन में सुकून और संतुष्टि मिली है. भक्ति ने मुझे सच्चे शांति की ओर खींच लिया.” साध्वी ने कहा, “यह जीवन सिर्फ दिखावा या पहचान के लिए नहीं है, बल्कि यह शांति, भक्ति, और आत्म-साक्षात्कार की यात्रा है.”

यह भी पढ़ें: कुंभ मेले के दौरान क्यों डूब जाता है शेयर बाजार? 4 दिनों में निवेशकों के 25 लाख करोड़ स्वाहा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, खासकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर. इस वीडियो को @Babymishra_ नामक एक यूजर ने 12 जनवरी को शेयर किया, और उनके कैप्शन में लिखा – “महाकुंभ में आई बहुत ही खूबसूरत साध्वी. पत्रकार ने पूछा, ‘आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं?'”

वीडियो में साध्वी का आत्मविश्वास और संतुलन साफ झलकता है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा. वीडियो को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग साध्वी के शांत और संतुलित जीवन को सराह रहे हैं, जबकि कुछ ने उनकी सुंदरता और मेकअप पर हल्के-फुल्के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “सभी लोग शांति की तलाश में हैं.” वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने कहा, “मेकअप नहीं छूट रहा” और “आईब्रो अच्छे से सेट हैं.”

ज़रूर पढ़ें