मारा गया एक और पति! पत्नी ने चाकू से काट दी गर्दन, मेरठ के बाद हमीरपुर में ‘खूनी खेल’
हमीरपुर में पत्नी ने कर दी पति की हत्या
Hamirpur Murder: शराब का नशा और गुस्से की आग—उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मुस्करा कस्बे में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. चाकू से पांच वार और फिर गर्दन पर आखिरी प्रहार, यह खौफनाक मंजर नवरात्र के दिन सामने आया. इतना ही नहीं, महिला ने अपने बेटे को फोन कर इसकी जानकारी भी दी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
नशेड़ी था पति
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर, मुस्करा के महोबा रोड पर बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पीछे वाली बस्ती में रहने वाली 45 साल की अनीता का अपने 48 साल के पति अरविंद रैकवार से झगड़ा हो गया. वजह? वही पुरानी, शराब! आरोपी पत्नी के मुताबिक, अरविंद रोज शराब के नशे में घर आता और अनीता के साथ मारपीट करता. लेकिन इस बार अनीता ने चुप रहने की बजाय चाकू उठा लिया. पहले कंधे पर वार, फिर पेट पर, और फिर एक-एक कर चार वार के बाद पांचवां वार सीधे गर्दन पर, अरविंद की सांसें थम गईं.
बेटे को फोन और पुलिस का एक्शन
कहानी में ट्विस्ट तब आया जब अनीता ने अपने बेटे दिनेश को फोन किया. मेरी तबीयत खराब है, डॉक्टर लेकर आओ. इसके बाद जब दिनेश घर पहुंचा, तो वहां डॉक्टर की नहीं, पुलिस की जरूरत थी. पिता खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे और मां घायल हालत में. दिनेश ने फौरन पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अनीता को हिरासत में ले लिया और सब्जी काटने वाला वह चाकू भी बरामद कर लिया.
यह भी पढ़ें: “हमारी अंतरात्मा को लगी चोट”, ‘बुलडोजर एक्शन’पर सु्प्रीम कोर्ट ने PDA को लगाई फटकार, 10-10 लाख मुआवजा देने का आदेश
अनीता का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में अनीता ने साफ कहा, “वह शराब पीकर रोज मेरे साथ मारपीट करता था. उस दिन भी वही हुआ, लेकिन इस बार मैंने हद पार कर दी.” आरोपी महिला ने बताया कि तीनों बच्चे घर से बाहर थे. बड़ा बेटा राजेश बाजार में फल का ठेला लगा रहा था, और छोटे बेटे खेत में थे. अकेले में हुए इस झगड़े ने एक जिंदगी खत्म कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. इस बीच, एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने कहा, “यह गृह कलह का मामला लगता है. महिला से पूछताछ जारी है और परिजनों की तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई होगी.”
अरविंद मूल रूप से महोबा के कुंडरा गांव का रहने वाला था, लेकिन पिछले 10 साल से मुस्करा में रह रहा था. उसके तीन बेटे हैं. 18 साल का राजेश, जो फल बेचता है, और दो छोटे बेटे जो पढ़ाई कर रहे हैं. अब इस घटना ने इन बच्चों के सामने सवाल खड़ा कर दिया है कि उनका भविष्य क्या होगा? हाल ही में मेरठ में भी एक पत्नी ने पति की हत्या की थी.