“मैं जिस सदन से आया हूं उसकी कुर्सी…”, ओम बिरला को बधाई देते-देते ये क्या कह गए अखिलेश?

अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है कि आप हर सांसद को बराबरी का मौका देंगे. आप मुख्य न्यायाधीश की तरह बैठे हैं, मुझे उम्मीद है कि किसी की आवाज न दबाई जाए और न किसी के निष्कासन जैसी कार्रवाई हो.
Akhilesh Yadav

संसद को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav On OM Birla: ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी. अखिलेश यादव ने न सिर्फ उन्हें बधाई दी है बल्कि इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहा भी. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जिस सदन से आया हूं उसकी कुर्सी बहुत ऊंची है. उन्होंने ओम बिरला से कहा कि जिस पद पर आप बैठे हैं उससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है कि आप हर सांसद को बराबरी का मौका देंगे. आप मुख्य न्यायाधीश की तरह बैठे हैं, मुझे उम्मीद है कि किसी की आवाज न दबाई जाए और न किसी के निष्कासन जैसी कार्रवाई हो. आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, उम्मीद है कि सत्तापक्ष पर भी रहे.

मुझे लगा स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची होगी- अखिलेश यादव

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मैं पहली बार नए सदन में आया हूं. मुझे लगा था कि स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची होगी क्योंकि मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं, वहां की कुर्सी बहुत ऊंची है. मैं किससे कहूं कि यह कुर्सी और ऊंची हो जाए.”

यह भी पढ़ें: राहुल को मिलेंगे कई विशेष अधिकार, गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी को मिला ये अहम पद

बता दें कि पीएम मोदी और राहुल गांधी के ठीक बाद इस बार अखिलेश यादव को बोलने का मौका दिया गया. दरअसल, समाजवादी पार्टी सदन में संख्याबल के हिसाब से तीसरी नंबर की हैसियत रखती है. इस लिहाज से उन्हें राहुल गांधी के बाद बोलने का हक दिया गया था. इस दौरान अखिलेश यादव ने न सिर्फ ओम बिरला को अध्यक्ष बनने के लिए बधाई दी बल्कि उनकी कुर्सी ऊंची हो जाए इसका भी जिक्र किया. जब अखिलेश यादव सदन को संबोधित कर रहे थे तो सभी सांसद ओम बिरला के कुर्सी के पीछे देखने लगे थे.

 

 

 

ज़रूर पढ़ें