अमित शाह ने CAA के तहत 188 पाकिस्तानी हिंदुओं को दी भारत की नागरिकता, बोले- मुस्लिम भाइयों को भड़काया गया

अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए हमारे लोगों को नागरिकता नहीं दी. हमारा इतिहास इसे हमेशा याद रखेगा. इन लोगों का क्या दोष था जो अपनी संपत्ति छोड़कर अपनी बेटियों और पत्नियों को बचाने के लिए यहां आए थे?"
अमित शाह

अमित शाह ( फोटो- सोशल मीडिया)

Indian Citizenship: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 188 पाकिस्तानी हिंदुओं को नए लागू नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत भारतीय नागरिकता प्रदान की. यह खबर पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न से बचने के बाद भारत में शरण लेने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार पड़ोसी देशों के हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों सहित उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. शाह ने कहा, “मैं इन परिवारों को बधाई देता हूं जिन्हें नागरिकता मिली. मुझे और भी खुशी है कि यह गुजरात में हो रहा है. सीएए लोगों को उनके अधिकार और न्याय दिलाने की एक पहल है. कांग्रेस पार्टी ने 2014 तक लोगों को उनके अधिकार नहीं दिए. लाखों और करोड़ों लोग अपने अधिकारों का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें इंडिया ब्लॉक के तहत कभी न्याय नहीं मिला.”

कांग्रेस ने वोट बैंक को खुश करने के लिए नागरिकता नहीं दी: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए हमारे लोगों को नागरिकता नहीं दी. हमारा इतिहास इसे हमेशा याद रखेगा. इन लोगों का क्या दोष था जो अपनी संपत्ति छोड़कर अपनी बेटियों और पत्नियों को बचाने के लिए यहां आए थे? कानून इन लोगों की सुरक्षा के लिए है. इस कानून के जरिए करोड़ों हिंदू, जैन और सिखों को न्याय मिलेगा.”

उन्होंने मुस्लिम समुदाय के बीच चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा, “मैं अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि उन्हें नागरिकता देने के लिए है. पहले, इस कानून के खिलाफ कई लोगों को भड़काया गया था. किसी को भी अपनी नागरिकता नहीं छोड़नी पड़ेगी. कुछ लोग सिर्फ आम जनता को गुमराह करना चाहते हैं. आपकी नौकरी, घर और नागरिकता सुरक्षित है. यह कानून सिर्फ आपको न्याय देने के लिए है.”

नागरिकता समारोह के अलावा अमित शाह ने अहमदाबाद और गांधीनगर में लगभग 1,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने शहर के बोदकदेव क्षेत्र में अहमदाबाद नगर निगम (AMC) के ऑक्सीजन पार्क का भी उद्घाटन किया और नागरिकों से पर्यावरण की रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें: कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले का सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मंगलवार को होगी सुनवाई

शाह ने लोगों से पेड़ लगाने का आग्रह किया

अमित शाह ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए 100 दिनों में 30 लाख पेड़ लगाने की एएमसी की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं अहमदाबाद के नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे आने वाले 100 दिनों में 30 लाख पौधे लगाने में एएमसी से जुड़ें. यह एएमसी की पहल है. अहमदाबाद के लोगों को सोसायटी और स्कूलों में भी पौधे लगाने चाहिए और कम कार्बन उत्सर्जन का ध्यान रखना चाहिए. हमें और अधिक ऑक्सीजन बढ़ाने की जरूरत है; यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. अमित शाह ने वैश्विक पर्यावरण चुनौती पर प्रकाश डालते हुए कहा, “ग्लोबल वार्मिंग आज मानव जीवन के लिए खतरा है. ‘एक पेड़ मां के नाम’ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पहल है और हमें इसका अनुसरण करना चाहिए. हमें एक पौधे को अपने बच्चे की तरह पालना चाहिए.”

ज़रूर पढ़ें