“खाता न बही जो वक्फ कहे वही सही…”, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा

ठाकुर ने दावा किया कि इस विधेयक को व्यापक समर्थन मिल रहा है. कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेस, ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसे संगठनों ने इसका स्वागत किया है.
BJP MP Anurag Thakur

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर

Waqf Bill: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पर बहस के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ठाकुर ने कहा कि वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार और अत्याचार का अड्डा बन चुका है, जिसे खत्म करने का समय आ गया है.

“खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही” का अंत

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के शासनकाल में बने वक्फ कानून की आलोचना करते हुए कहा, “कांग्रेस के जमाने में तो ‘खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही’ चलता था. उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ की जमीनों में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं, जिसमें कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं. ठाकुर ने पटना के डाकबंगले की जमीन का उदाहरण देते हुए कहा कि लालू यादव तक ने वक्फ बोर्ड पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था.

समर्थन में आए कई संगठन- ठाकुर

ठाकुर ने दावा किया कि इस विधेयक को व्यापक समर्थन मिल रहा है. कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेस, ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसे संगठनों ने इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि न्याय और पारदर्शिता के लिए है.

“यह बिल तुष्टिकरण की राजनीति खत्म करेगा”

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन तलाक और CAA जैसे कदमों से पहले ही मुस्लिम समुदाय की भलाई के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ हमारी सरकार ने एक और प्रहार किया है. ठाकुर ने आगे कहा, “कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने वोट बैंक के लिए संविधान का सौदा किया, लेकिन अब लोगों को न्याय मिलेगा.”

“हिंदुस्तान में चलेगा बाबा साहेब का संविधान”

बीजेपी सांसद ने कहा, “यह हिंदुस्तान है, पाकिस्तान या तालिबान नहीं. यहां बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का संविधान चलेगा.” उन्होंने वक्फ की मनमानी को खत्म करने और देश को ‘वक्फ के डर’ से मुक्ति दिलाने की बात कही.

यह भी पढ़ें: जिसे लेकर गला फाड़ रहे मौलाना, उस ‘वक्फ’ का इन इस्लामिक देशों में नामोनिशान नहीं!

क्या है वक्फ संशोधन विधेयक?

यह विधेयक वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता लाने और जमीन से जुड़े विवादों को कम करने के उद्देश्य से लाया गया है. ठाकुर का कहना है कि यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने वाला कदम है. लोकसभा में इस मुद्दे पर बहस जारी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष इस पर क्या रुख अपनाता है. अनुराग ठाकुर के इस बयान ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

ज़रूर पढ़ें