‘औरंगजेब की कब्र शौर्य का प्रतीक…’ महाराष्ट में मचे सियासी घमासान के बीच संजय राउत का बड़ा बयान, पूर्व कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

Aurangzeb Controversy: संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. जिससे महाराष्ट्र में एक और विवाद छिड़ गया है. संजय राउत ने औरंगजेब की कब्र को शौर्य का प्रतीक बताया है. जिसके बाद महाराष्ट्र में औरंगजेब का विवाद बढ़ता जा रहा है. संजय के इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है.
Maharashtra

औरंगजेब विवाद

Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र में औरंगजेब विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सपा विधायक अबू आजमी दवा दिए एक बयान से शुरू विवाद अब तक जारी है. इसी बीच शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. जिससे एक और बड़ा विवाद छिड़ गया है. संजय राउत ने औरंगजेब की कब्र को शौर्य का प्रतीक बताया है. जिसके बाद महाराष्ट्र में औरंगजेब का विवाद बढ़ता जा रहा है. संजय के इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है.

नए-नए हिंदुत्ववादी पैदा हुए- संजय राउत

सोमवार को महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर दिए बयान में शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि औरंगजेब की कब्र शौर्य का प्रतीक है. वीरता के इस प्रतीक को कभी नहीं तोड़ा जाना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस सरकार पर निशाना साधाते हुआ राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘आक्रमक महाराष्ट्र, छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठा के ऊपर विजय प्राप्त नहीं कर पाए. उनकी कब्र महाराष्ट्र में बनानी पड़ी. यह इतिहास है और इतिहास वैसा ही रहना चाहिए. लेकिन कुछ लोग अब नए-नए हिंदुत्ववादी पैदा हुए हैं. नए लोगों को इतिहास का क्या पता? उन्होंने कहा कि उन्हें महंगाई पर, किसानों की आत्महत्या पर बोलना चाहिए. इन मुद्दों को लेकर आंदोलन करना चाहिए.’

राउत ने आगे कहा- ‘देश में नरेंद्र मोदी, आरएसएस की सरकार है तो आंदोलन करने की क्या जरूरत है? एक फरमान निकालो और औरंगजेब की कब्र को हटाओ, पीएम मोदी और फडणवीस को किसने रोका है. आंदोलन का नाटक बंद करो. इससे बाहर लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है.’

पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे- आचार्य प्रमोद कृष्णम

अब इधर, कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संजय राउत पर पलटवार किया है. कांग्रेस छोड़ने के बाद से ही वे पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल और राहुल गांधी पर लगातार निशाना साधते हैं. उन्होंने शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत पर बड़ा हमला किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया है कि संजय राउत और राहुल गांधी भारत को तोड़ने और दूसरा पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल का राहु उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर आ गया- आचार्य प्रमोद कृष्णम

राहुल गांधी और संजय राउत आगे बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा- ‘मोहम्मद अली जिन्ना ने 1947 में भारत को तोड़ने ख्वाब देखा था. उसी तरह का एक ख्वाब राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राउत देख रहे हैं. राहुल गांधी के साथ रहते-रहते, राहुल गांधी के ऊपर का जो राहु है वो उद्धव ठाकरे के परिवार और पार्टी पर आ गया है.’ साजिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि भारत की जनता उनके इरादों को समझ चुकी है और अब उन्हें कभी समर्थन नहीं मिलेगा। इसलिए वो चाहते हैं कि एक और पाकिस्तान बन जाए और जो दूसरा पाकिस्तान बनेगा उसका प्रधानमंत्री वो राहुल गांधी को बनाना चाहते हैं।”

यह भी MP: कांग्रेस नेता रेखा जैन ने भगवान परशुराम से की औरंगजेब की तुलना; BJP बोली- कांग्रेस अब मुस्लिम लीग बन गईपढ़ें:

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि भर्ती की जनता राहुल गांधी और संजय राउत की साजिश और इनके इरादों को समझ चुकी है और अब उन्हें कभी समर्थन नहीं मिलेगा. इसलिए वो चाहते हैं कि एक और पाकिस्तान बन जाए और जो दूसरा पाकिस्तान बनेगा उसका प्रधानमंत्री वो राहुल गांधी को बनाना चाहते हैं.’

ज़रूर पढ़ें