बांग्लादेश हिंसा के बीच PM Modi से मिले एस जयशंकर, हिंडन एयरबेस पर मौजूद शेख हसीना से मिलने पहुंचे NSA डोभाल
Bangladesh Violence: हिंसा के कारण बांग्लादेश की स्थिति बेहद ही खराब हो गई है. आलम यह है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है. वह वायुसेना के विमान से दिल्ली पहुंची हैं. सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक हसीना दिल्ली में ही रहेंगी. वहीं खबर ये भी है कि पड़ोसी मुल्क की स्थिति पर भारत की कड़ी नजर है. भारत सरकार ने पहले ही बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी को बांग्लादेश हिंसा की जानकारी दी है. पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की संसद में मुलाकात हुई है.
अगला कदम हसीना को तय करना है: सूत्र
शेख हसीना अभी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर रुकी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक, वहां एनएसए अजीत डोभाल से हसीना की मुलाकात हुई है. सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना को ही अपना अगला कदम तय करना है. उन्होंने भारत से अभी तक कोई मदद नहीं मांगी है. अगर वो कोई अनुरोध करती हैं तो भारत सरकार उस पर विचार करेगी. वहीं बांग्लादेश के हालात पर भारत सरकार अलर्ट मोड पर है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है. बीएसएफ ने भी बॉर्डर एरिया में चौकसी बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सेना के हाथ में कमान, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हैं शेख हसीना
आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन
छात्र 1971 में खूनी गृहयुद्ध में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को घटाकर पांच प्रतिशत करने के बाद, छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन रोक दिया था, लेकिन भड़के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने उनके सभी नेताओं को रिहा करने के उनके आह्वान को नजरअंदाज कर दिया. वे प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए.
आलम यह हो गया कि रविवार को देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. लेकिन प्रदर्शनकारियों नहीं रुके. अब प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास को अपने कब्जे में ले लिया है. इससे पहले पड़ोसी देश से कई वीडियो भी वायरल हुआ. जिसमें देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने किस कदर उत्पात मचाया है.