हैलो! ससुर जी, आपकी बेटी को काट डाला…बेंगलुरु में हत्यारे पति का खौ़फनाक चेहरा आया सामने!

पुलिस के अनुसार, गौरी के शरीर पर 8 से 10 चाकू के घाव मिले हैं, जो इस बात को स्पष्ट करते हैं कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी. पुलिस ने बताया कि महिला का शव सूटकेस में मिलने से पूरा मामला और भी रहस्यमय बन गया.
पत्नी की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव

पत्नी की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव

Bengaluru Murder: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हृदयविदारक हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में खलबली मच गई है. दरअसल, एक महिला की हत्या हुई है, जिसका शव एक सूटकेस में बरामद हुआ. महिला की पहचान गौरी खेडेकर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली थी. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति राकेश को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है.

दावा किया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद राकेश ने शव के टुकड़े किए, फिर उसे सूटकेस में भर दिया. वारदात के बाद पति ने पत्नी के माता-पिता को फोन किया और कहा कि आपकी बेटी की लाश सूटकेस में है. मैंने उसे मार डाला है.

मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस के मुताबिक, गौरी और उसके पति राकेश खेडेकर एक निजी कंपनी में काम करते थे और पिछले एक साल से बेंगलुरु के डोड्डाकन्नहल्ली इलाके में एक फ्लैट में रह रहे थे. घटना की जानकारी पुलिस को उनके मकान मालिक से मिली. शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस कंट्रोल रूम को मकान मालिक ने सूचित किया था.

पति ने हत्या के बाद भागकर पुणे में ली शरण

पुलिस ने बताया कि राकेश अपनी पत्नी गौरी की हत्या के बाद पुणे भाग गया था, लेकिन उसे पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी सारा फातिमा ने कहा कि आरोपी को बेंगलुरु लाया जा रहा है और उसकी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके.

यह भी पढ़ें: “जो कहते थे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, आज…”, उद्धव ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना, सपा नेता ने भी बताई ‘सौगात-ए- मोदी’ की असली कहानी!

महिला के शरीर पर मिले चाकू के निशान

पुलिस के अनुसार, गौरी के शरीर पर 8 से 10 चाकू के घाव मिले हैं, जो इस बात को स्पष्ट करते हैं कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी. पुलिस ने बताया कि महिला का शव सूटकेस में मिलने से पूरा मामला और भी रहस्यमय बन गया. आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

हत्या के कारणों की जांच जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही हत्या के असली कारणों का खुलासा होगा. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पति ने ऐसी हैवानियतपूर्ण घटना को अंजाम क्यों दिया है, लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है. इस घटना ने बेंगलुरु और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मचा दी है, और स्थानीय लोग इस बर्बर हत्या को लेकर हैरान हैं.

ज़रूर पढ़ें