Bharat Bandh: झारखंड में आगजनी, बिहार में रोकी गई ट्रेनें, पटना में पुलिस ने SDM पर ही बरसा दी लाठी
Bharat Bandh: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस भारत बंद को राजद, बसपा, जेएमएम और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आज के भारत बंद का समर्थन किया है.
Bharat Bandh Live Updates: एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज यानी 21 अगस्त को देशभर के 21 संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. SC यानी अनुसूचित जाति और ST यानी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस भारत बंद को राजद, बसपा, जेएमएम और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आज के भारत बंद का समर्थन किया है. ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है, जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं. भारत बंद को देखते हुए पुलिस सतर्क है.