भारतीय तटरक्षक और गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, समुद्र में 300 किलो से ज्यादा नशीले पदार्थ जब्त

भारतीय तटरक्षक बल
Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने मिलकर एक शानदार ऑपरेशन में 1800 करोड़ रुपये कीमत की 300 किलो से ज्यादा नशीली दवाइयां जब्त की हैं. यह कार्रवाई 12-13 अप्रैल की रात को समुद्र में की गई, जो दोनों एजेंसियों के बीच बेहतरीन तालमेल का नमूना है.
खुफिया सूचना ने दिलाई कामयाबी
गुजरात ATS की पक्की जानकारी के आधार पर तटरक्षक बल ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. ATS की सूचना थी कि अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास नशीले पदार्थों की तस्करी होने वाली है. गहरी रात में तटरक्षक की टीम ने संदिग्ध नाव को खोज निकाला. जैसे ही तस्करों को तटरक्षक जहाज के आने की भनक लगी, उन्होंने नशीले पदार्थ समुद्र में फेंक दिए और तेजी से भागने लगे. लेकिन ICG की मुस्तैद टीम ने हार नहीं मानी. तुरंत एक छोटी नाव भेजकर उन्होंने समुद्र से फेंके गए नशीले पदार्थों को बरामद किया.
तस्कर भागे, लेकिन माल पकड़ा गया
संदिग्ध नाव IMBL पार करके भागने में कामयाब रही, लेकिन समुद्र में फैले नशीले पदार्थों को रात के कठिन हालात में भी ढूंढ निकाला गया. तटरक्षक बल ने बाजी मार ली. नशीले पदार्थ जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: रणनीतिक यात्रा के तहत अबू धाबी बंदरगाह पहुंचा ICG का शिप ‘Shoor’
पोरबंदर में होगी जांच
बरामद किए गए नशीले पदार्थों को तटरक्षक जहाज ने पोरबंदर लाया है, जहां इसकी गहन जांच की जाएगी. यह ऑपरेशन ICG और ATS के बीच हाल के वर्षों में 13वीं सफल संयुक्त कार्रवाई है, जो देश की सुरक्षा के लिए उनके समर्पण को दर्शाता है. यह ऑपरेशन न सिर्फ नशे की तस्करी को रोकने में बड़ी जीत है, बल्कि यह भी दिखाता है कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां कितनी सतर्क और समन्वित हैं.