“महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसता है पेंच, NDA में सब चकाचक”, चिराग पासवान ने कसा तंज

चिराग ने कहा, "लोकसभा चुनाव की तरह ही बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजग के घटक दलों के बीच सीटों का समझौता बिना किसी झंझट के हो जाएगा. हम हमेशा से एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए रणनीतियां बनाते आए हैं, और इस बार भी यही होगा."
Chirag Paswan

जनशक्ति पार्टी-रामविलास प्रमुख चिराग पासवान

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक पारा अब और चढ़ चुका है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चुटकी ली है. उनका कहना है कि जहां राजग में सब कुछ “चकाचक” है, वहीं महागठबंधन में सीटों की हिस्सेदारी पर गहरा संकट मंडरा रहा है.

हम हमेशा एक दूसरे का ख्याल रखते हैं: चिराग

पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने कहा, “लोकसभा चुनाव की तरह ही बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजग के घटक दलों के बीच सीटों का समझौता बिना किसी झंझट के हो जाएगा. हम हमेशा से एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए रणनीतियां बनाते आए हैं, और इस बार भी यही होगा.”

चिराग ने गृह मंत्री अमित शाह की बिहार यात्रा के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि शाह गठबंधन के सहयोगियों से चर्चा कर चुनावी रणनीतियों को और बेहतर करने की दिशा में विचार-विमर्श करेंगे. उन्होंने विपक्ष की खींचतान पर भी तंज कसते हुए कहा, “विपक्ष के पास न तो एक मजबूत चेहरा है और न ही गठबंधन का कोई स्पष्ट स्वरूप. हम विपक्ष की असमंजस को देख रहे हैं, जबकि राजग मजबूत और एकजुट है.”

यह भी पढ़ें: Bihar: “इतिहास में ‘जंगलराज’ के नाम से दर्ज हुआ लालू-राबड़ी काल…”, पटना में अमित शाह ने साधा निशाना

सीएम फेस हमारे लिए मुद्दा नहीं: चिराग

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर विपक्षी आरोपों पर चिराग ने कहा, “यह विपक्ष का मुद्दा हो सकता है, हमारे लिए यह कभी मुद्दा नहीं रहा. हम पहले से तैयार हैं और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.” चिराग ने आगे कहा, “महागठबंधन में सीटों का समझौता हमेशा एक सिरदर्द साबित होता है. कांग्रेस को हमेशा 70 सीटों की उम्मीद रहती है, और आरजेडी को यह तकरार हमेशा खलती है. वहीं, राजग में यह प्रक्रिया बहुत सहज होगी, जैसा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हुआ था.” चिराग ने कहा कि चारा घोटाले के आरोपियों के खिलाफ संपत्तियों को जब्त करने का फैसला बिल्कुल सही है.

ज़रूर पढ़ें