Bihar: फिर से नीतीश कुमार ने दोहराई पुरानी बात, बोले- दो बार हो गई गलती, अब नहीं जाऊंगा कहीं
नीतीश कुमार
Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से अपनी पुरानी बात को दोहराया है. शाह के साथ सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे.
महागठबंध को छोड़ कर नीतीश कुमार जनवरी 2024 में NDA में शामिल हुए थे. तब से वह बीजेपी नेता और आम जनता को लगातार इस बात का भरोसा दिला रहे हैं कि अब वह इधर-उधर नहीं जाएंगे.
अभी की बड़ी खबर ओडिशा से आ रही है. ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सभी 11 डिब्बे AC कोच हैं. जिसके बाद यात्रियों के बीच दशहत का माहौल है.
बताया जा रहा है कि ट्रेन कटक के चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास डीरेल हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF और मेडिकल की टीमें भेज दी गई हैं. इस हादसे के बाद नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस, पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना में NDA की बड़ी बैठक करने वाले हैं. रविवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर NDA की बैठक है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे.
यह बैठक आज दोपहर तीन बजे होगी. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री आवास पर आज एनडीए नेताओं के लिए भोज का भी आयोजन किया गया है. शनिवार को भी अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…