सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह… Rajya Sabha Elections के लिए BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, अधर में लटके सुशील मोदी!
Rajya Sabha Elections 2024: बीजेपी ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, सुभाष बराला, महेंद्र भट्ट और अन्य उम्मीदवार भारत के 7 राज्यों से नामांकित किए गए हैं. हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रमुख सुभाष बराला को हरियाणा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया.
बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.
उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह के नाम की घोषणा की.#BJP #RajyasabhaElection2024 #VistaarNews pic.twitter.com/faILXFHY5t— Vistaar News (@VistaarNews) February 11, 2024
बीजेपी के लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी ने राज्यसभा चुनावों के लिए 14 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें उत्तर प्रदेश से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह और निवर्तमान सांसद सुधांशु त्रिवेदी और उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट शामिल हैं.
जिन केंद्रीय मंत्रियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें से किसी का भी नाम सूची में नहीं है, जबकि इस बात की प्रबल संभावना है कि उनमें से कई लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी कई उम्मीदवारों के नाम घोषित करने बाकी हैं.
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और मीडिया प्रमुख, उत्तराखंड से निवर्तमान सांसद अनिल बलूनी को नामांकित नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार दोनों को पार्टी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.
अधर में लटक गया सुशील मोदी का भाग्य
बिहार के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का भाग्य अधर में लटक गया है क्योंकि उनका नाम पार्टी द्वारा नामित उम्मीदवारों में नहीं है. पार्टी ने फिलहाल डॉ भीम सिंह और डॉ धर्मशील गुप्ता को नामित किया है. बिहार में 6 सीट हैं और सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्ष दोनों को अपनी मौजूदा ताकत के आधार पर तीन-तीन सीटें जीतने की संभावना है. भाजपा की सहयोगी जदयू एक सीट के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है.
राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कुर्मी जाति से आने वाले आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे. हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला राज्य से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
राज्यसभा चुनाव कब होंगे?
15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. आंध्र प्रदेश से के रवींद्र कुमार (टीडीपी), सीएम रमेश (बीजेपी) और वी प्रभाकर रेड्डी (वाईएसआरसीपी) का राज्यसभा कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा. टीएमसी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पत्रकार सागरिका घोष, सुष्मिता देव को नामित किया है.
तृणमूल कांग्रेस ने आज राज्य से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव और दो अन्य के नामों की घोषणा की. पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे.