Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने महाराष्ट्र में पर्यवेक्षकों के नामों का किया ऐलान, पंकजा मुंडे समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Lok Sabha Election 2024: मिशन 400 को ध्यान में रखते हुए ही बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दी है.
Lok Sabha Election

पंकजा मुंडे और सुधीर मुनगंटीवार

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. समीकरणों को साधने के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है. राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां तेज हो गई. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत के लिए योजनाएं बनाना शुरू कर दिया है. इसके मद्देनजर बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपने पर्यवेक्षकों की लिस्ट भी जारी कर दी है

48 में लोकसभा जीतने की तैयरी में BJP

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही बीजेपी पूरी तरह से एक्शन में है. इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र में पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी. बीजेपी ने महाराष्ट्र की 48 सोकसभा सीटों में से 23 सीटों के लिए अपने चुनाव पर्यवेकक्षकों की लिस्ट जारी की है. यह सभी पर्यवेकक्षक इन सीटों पर आगामी चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और जीत का प्लान तैयार करेंगे. बीजेपी की इस लिस्ट में इसमें कई विधायक, मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जयशंकर और निर्मला सीतारमण, BJP ने कर दिया इशारा!

उत्तर मुंबई की प्रभारी पंकजा मुंडे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते कई दिनों से आगामी 18वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से 400 से ज्यादा सीटों जीतने का ऐलान कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) मिशन 400 में जोरों शोरों से जुट गई है. मिशन 400 को ध्यान में रखते हुए ही बीजेपी ने लिस्ट जारी की है. लिस्ट के अनुसार उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी पंकजा मुंडे को बनाया गया है. वहीं ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं. वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बीड लोकसभा की समीक्षा करेंगे और चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि यह सभी पर्यवेक्षक स्थानीय लोकसभा क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही यह लोग स्थानीय विधायकों, सांसदों और प्रमुख पदाधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर प्लान बनाएंगे.

 

ज़रूर पढ़ें