“काशी-मथुरा के लिए कोर्ट नहीं, औरंगजेब की निशानी को…”, बीजेपी नेता Sangeet Som का विवादित बयान
संगीत सोम
Sangeet Som Statement: भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर से विवादों को जन्म दिया है. इस बार उनका बयान औरंगजेब की कब्र और काशी-मथुरा के मंदिरों के पुनर्निर्माण को लेकर आया है. सोम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि अब औरंगजेब की निशानी को भारत से मिटा दिया जाना चाहिए और इसके लिए कोर्ट का सहारा लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि लोग खुद काशी और मथुरा में मंदिरों का निर्माण करेंगे, बिना अदालत की मदद के.
होली मिलन समारोह में सोम ने दिया बयान
यह विवादित बयान सोम ने मेरठ में आयोजित होली मिलन समारोह में दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम सबने संकल्प लिया है कि भारत में औरंगजेब जैसे आतातायी और अत्याचारी का कोई नाम-निशान नहीं रहना चाहिए. काशी और मथुरा को अब मुक्त किया जाएगा. इन स्थानों पर मंदिरों का पुनर्निर्माण होगा, और लोग खुद इस काम को अंजाम देंगे.” सोम ने स्पष्ट किया कि औरंगजेब और बाबर जैसी शख्सियतों के नाम पर अब कोई स्थान नहीं रहना चाहिए.
काशी और मथुरा को मुक्त करने का संकल्प
संगीत सोम का यह बयान सीधे तौर पर काशी और मथुरा के ऐतिहासिक मस्जिदों से जुड़ा हुआ है, जिन्हें विवादित रूप से मंदिरों के स्थान पर निर्मित बताया जाता है. सोम ने दावा किया है कि इन दोनों स्थानों पर भगवान भोलेनाथ और कृष्ण के भव्य मंदिर बनने चाहिए और इसके लिए किसी कोर्ट की आवश्यकता नहीं है. सोम ने आगे कहा कि अगर इतिहास में किसी ने मंदिरों को तोड़ा था, तो अब लोगों को खुद आगे आकर उन स्थानों पर मंदिर बनाना चाहिए.
सोम ने कहा, “अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि औरंगजेब की शासकीय नीतियों का कोई प्रभाव भारत में न रहे. औरंगजेब जैसे आतातायी का भारत में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. हमें काशी और मथुरा के पुनर्निर्माण के लिए कोई कानूनी पचड़े में नहीं फंसना चाहिए. यह कार्य जनता खुद करेगी.”
यह भी पढ़ें: AAP नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें फिर बढ़ी, 7 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में ACB ने दर्ज की FIR
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर सोम ने साधा निशाना
संगीत सोम ने इस मुद्दे को राजनीतिक रंग भी दिया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा, “अगर महाराष्ट्र में औरंगजेब के नाम पर कोई बयान देता है, तो वह न केवल सपा के कार्यकर्ता बल्कि अखिलेश यादव का ही बयान हो सकता है. इस तरह के बयान देने वाले नेताओं को देशद्रोही माना जाना चाहिए.”
संगीत सोम ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के बयानों से यह महसूस होता है जैसे उनके अंदर औरंगजेब की आत्मा समाई हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर औरंगजेब के नाम पर किसी स्थान का नाम रखा गया है, तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव इस मामले में जवाबदेह हैं. सोम ने कहा कि पूरे देश से औरंगजेब का नामोनिशान मिटा दिया जाना चाहिए और इसके लिए जनता ही निर्णय लेगी.