BJP Manifesto: बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने पर पीएम मोदी बोले- ‘हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा’
BJP Manifesto: बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र – ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी के संकल्प पत्र के हर पहलू पर अपने संबोधिन के दौरान उल्लेख किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है. आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं. ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है. आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती भी है. ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है.’
संकल्प पत्र का रहता है इंतजार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है. इसका एक बड़ा कारण है. 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है. भाजपा ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारा फोकस dignity of life पर, quality of lives और निवेश से नौकरी पर है. मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो.’
ये भी पढ़ें: BJP Manifesto: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, ‘मोदी की गारंटी’ के जरिए इन 6 मुद्दों पर होगा फोकस, दिखा ’47’ का विजन
नारीशक्ति पर फोसक करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज women led development में दुनिया को दिशा दिखा रहा है. पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं. आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे.