BJP Manifesto: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, ‘मोदी की गारंटी’ के जरिए इन 6 मुद्दों पर होगा फोकस, दिखा ’47’ का विजन

BJP Manifesto: बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में विकास, महिला, गरीब, युवा, किसान और समृद्ध भारत पर फोकस किया गया है.
BJP Menifesto

बीजेपी का संकल्प पत्र

BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस बार फिर से बीजेपी के संकल्प पत्र में ‘मोदी की गारंटी’ के जरिए खास तौर पर छह मुद्दों पर फोकस किया गया है. इस पत्र में विकास, महिला, गरीब, युवा, किसान और समृद्ध भारत पर फोकस किया गया है. पार्टी ने इस पत्र के जरिए अपने 2047 के विजन को केंद्र में रखा है.

बीजेपी के संकल्प पत्र में बड़े वादे

• यूनिफॉर्म सिविल कोड़ लागू करेंगे
• वन नेशनल वन इलेक्शन लागू करेंगे
• भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा
• 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे
• सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली दी जाएगी
• 3 करोड़ घर बनाएँगे
• उत्तर, दक्षिण और पूर्व भारत में भी एक- एक बुलेट ट्रेन चलाएंगे
• 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना का लाभ देंगे
• देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का भी विस्तार होगा
• वंदे भारत के 3 मॉडल चला करेंगे – स्लीपर, चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो
• डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 5G के बाद अब 6G पर काम करेंगे
• पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण

संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘देशवासियों के संतुष्टिकरण का रास्ता चुनते हुए, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. मोदी 3.0 में ‘विकसित राष्ट्र’ के संकल्प की पूर्ति के लिए कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा. बीते 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने खूबसूरती के साथ विविधता में एकता के मंत्र को आत्मसात करके सांस्कृतिक एकता से भारत की एकात्मकता का रास्ता तय किया है.’

हम अपना संकल्प निश्चित रूप से पूरा करेंगे- राजनाथ सिंह

वहीं बीजेपी के घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 4 लाख सुझाव NAMO ऐप के माध्यम से भी आए और करीब 10 लाख सुझाव वीडियो के माध्यम से आए. सभी बातों पर बहुत ही गंभीरतापूर्वक विचार हुआ है। हर विषय का 360 डिग्री विश्लेषण करने के बाद हमने विषयों को 24 समूह में बांटा है. मुझे पूरा विश्वास है कि जिन संकल्पों को हम यहां रख रहे हैं वो 2047 के विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को विस्तृत भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम जगन मोहन रेड्डी घायल, बस यात्रा के दौरान फेंके गए पत्थर से लगी चोट

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में संकल्पित भारत-सशक्त भारत के संकल्प को पूरा करने पर सफलतापूर्वक काम किया है. जब मोदी जी के नेतृत्व में हम 2014 का चुनाव लड़ने जा रहे थे, उस समय, मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था और डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष थे.’ बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे.

ज़रूर पढ़ें