बलूचिस्तान में फिर छिड़ा खूनी संघर्ष, पाकिस्तानी सेना के कैंप को विद्रोहियों ने बनाया निशाना, हाईवे को भी किया हाईजैक

ग्वादर जिले में हमलावरों ने नाकेबंदी के दौरान पांच पंजाबी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इन नागरिकों को पहचानने के बाद उनके गाड़ियों से बाहर खींचकर मौत के घाट उतार दिया गया.
Pakistan Balochistan Attack

बलूचिस्तान में बवाल!

Pakistan Balochistan Attack: बलूचिस्तान में एक बार फिर खूनखराबे का दौर शुरू हो गया है. बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक बड़े हमले की शुरुआत कर दी है. धीरे-धीरे ये अब पूरे प्रांत में फैल चुका है. बुधवार, 26 मार्च को बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना के कई कैंपों और ठिकानों पर हमला किया, जिससे स्थिति और भी विकट हो गई है. हमलों का केंद्र बलूचिस्तान के विभिन्न जिले बने, जिनमें ग्वादर, केच और बोलान प्रमुख थे.

तुर्बत में पाकिस्तानी सेना के शिविर पर हमला

विद्रोहियों ने तुर्बत के पाकिस्तानी सैन्य शिविर पर भी हमला किया, जहां गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें देर रात तक सुनाई देती रहीं. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे सड़कों पर भारी संख्या में सशस्त्र बलूच लड़ाकों गश्त लगाते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा, बलूचिस्तान के अन्य क्षेत्रों, जैसे मंड में भी पाकिस्तानी सेना के शिविरों पर हमले किए गए.

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर भी अटैक

इसके अलावा, केच जिले में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर भी हमला हुआ. विद्रोहियों ने CPEC के मार्ग पर कई ट्रकों को आग के हवाले कर दिया गया. कई जगहों पर नाकेबंदी भी कर दी. वहीं, ग्वादर जिले में हमलावरों ने नाकेबंदी के दौरान पांच पंजाबी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इन नागरिकों को पहचानने के बाद उनके गाड़ियों से बाहर खींचकर मौत के घाट उतार दिया गया.

यह भी पढ़ें: अब पार्टी नहीं, कैंडिडेट के हिसाब से होगा सीटों का बंटवारा, बिहार में NDA का नया फॉर्मूला!

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बलूचिस्तान में हो रहे इस खूनी संघर्ष के दृश्य अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. कई वीडियो में हथियारबंद विद्रोही दिखाए गए हैं, जो क्वेटा-कराची राजमार्ग को मस्तंग के पास तीन अलग-अलग इलाकों में नाकेबंदी कर रहे हैं. कुछ वीडियो में मोटरसाइकिलों पर सवार विद्रोही भी नजर आ रहे हैं, जो सड़कों पर अपना जुल्म बरपा रहे हैं.

बलूचिस्तान में पिछले कुछ महीनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. यहां के अलगाववादी सशस्त्र समूह पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. ऐसे में यह नई लहर पाकिस्तानी सेना के लिए गंभीर चुनौती साबित हो सकती है. बलूचिस्तान में जारी संघर्ष ने एक बार फिर इस इलाके की राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति को दांव पर लगा दिया है, और यह सवाल खड़ा किया है कि पाकिस्तान के लिए यह युद्ध कब तक जारी रहेगा.

ज़रूर पढ़ें