डिलीवरी बॉय-कैब ड्राइवर्स और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बजट में सरकार का बड़ा ऐलान, जानें क्या होगा फायदा
सरकार का बड़ा ऐलान
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को बजट 2025 पेश करते हुए डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर्स, स्ट्रीट वेंडर्स समेत सभी गीग वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. इन सभी वर्कर्स का सरकार अब रजिस्ट्रेश कराएगी. साथ ही उन्हें बीमा कवर का भी फायदा मिलेगा. सरकार के इस ऐलान से देश के करीब 1 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.
वित्त मंत्री ने बजट में किया बड़ा ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए बताया कि अब फूड डिलिवरी करने वालों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके साथ ही साथ उनको सरकार की ओर से बीमा कवर का लाभ दिया जाएगा.
क्या होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस ऐलान से ऐलान से गिग और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वर्कर्स का जब रिजस्ट्रेशन हो जाएगा तो सरकार की ओर से उन्हें पहचान पत्र दिया जाएगा. इसके अलावा ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही साथ इन वर्कर्स को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा की सुविधा भी मिलेगी.
किस-किसको मिलेगा फायदा?
यह योजना का लाभ मुख्य रूप से फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स (जैसे Zomato, Swiggy), कैब ड्राइवर, फ्रीलांस डिजाइनर, कंटेंट क्रिएटर्स, लॉजिस्टिक्स स्टाफ और अन्य ऑनलाइन सर्विसेज से जुड़े कर्मचारियों को मिलेगा.
गिग वर्कर्स कौन होते हैं?
काम के बदले भुगतान के आधार पर रखे गए कर्मचारियों को गिग वर्कर कहा जाता है. हालांकि, ऐसे कर्मचारी कंपनी के साथ लंबे समय तक भी जुड़े रहते हैं. इसमें स्वतंत्र रूप से ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले कर्मचारी, ठेका फर्म के कर्मचारी, कॉल पर काम के लिए उपलब्ध कर्मचारी और अस्थायी कर्मचारी शामिल होते हैं.
1 करोड़ गिग वर्कर्स को होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक सरकार के इस ऐलान से करबी 1 करोड़ गिग वर्कर्स को फायदा होगा. इसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले लोग, डिलिवरी सेवाएं, टैक्सी सेवाएं, कॉल पर सुधार कार्य जैसे काम करने वाले वर्कर्स को फायदा होगा.