Budget 2025: किसानों के लिए बड़े ऐलान- ‘धनधान्य योजना’ लॉन्च, क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख, क्या है GYAN?
किसानों को बजट में क्या मिला?
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट 2025 पेश कर दिया है. यह लगातार उनका 8वां बजट है. इस बजट में उन्होंने किसानों के लिए अपना पिटारा खोलते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट GYAN- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को समर्पित है. उन्होंने किसानों के लिए ‘धनधान्य योजना’ का ऐलान किया. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की. बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की बात कही. इन सबके अलावा देश के अन्नदाता को इस बजट में क्या-क्या मिला, जानिए विस्तार से-
प्रधानमंत्री धनधान्य योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए नीति तैयार की जाएगी. धनधान्य योजना के जरिए पहले चरण में देश के जिन 100 जिलों में कृषि उत्पादन कम है, उन्हें कवर किया जाएगा. राज्यों के साथ मिलकर केंद्र सरकार इसके जरिए 1.7 करोड़ किसानों को मदद देगी.
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख हुई
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने कहा कि किसान क्रेडिट लिमिट (KCC) बढ़ाई जा रही है. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है.
दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का मिशन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए दालों में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के लिए 6 साल के मिशन की घोषणा की है. इसके साथ ही तिलहन में आर्मनिर्भरता के लिए भी घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा.
मछली पालन करने वालों के लिए बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान मछली पालन करने वालों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी. मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा.
कपास खेती के लिए 5 साल के मिशन की घोषणा
आम बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कपास खेती के लिए 5 साल के मिशन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन होगा. इससे देश का कपड़ा बिजनेस मजबूत होगा.
बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा
उन्होंने कहा कि मखाना की मार्केटिंग के लिए काम किया गया है. इसके लिए एफपीओ का गठन किया जा रहा है. बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.
क्या है GYAN, जिसका वित्त मंत्री ने किया जिक्र?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करते हुए कहा कि यह बजट GYAN का बजट है. यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को समर्पित है.