पैसे से खरीदें नागरिकता! अमीरों का सिर्फ ट्रंप ही नहीं कर रहे हैं स्वागत, इन देशों में भी बिछा है ‘रेड कार्पेट’

मेरिका अकेला ऐसा देश नहीं है जो इस तरह की सुविधा दे रहा है. दरअसल, दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में निवेश के जरिए नागरिकता पाने की सुविधा है. ब्रिटिश एडवाइजरी फर्म ‘Henley and Partners’ के मुताबिक, कई देश ऐसे हैं जो आपको एक मोटी रकम निवेश करने के बाद अपनी नागरिकता दे देते हैं, और इसके साथ ही आप वहां के सभी नागरिक अधिकारों का आनंद ले सकते हैं.
Trump Gold Card

प्रतीकात्मक तस्वीर

Trump Gold Card: दुनियाभर के अमीरों के लिए नागरिकता के नए रास्ते खुल गए हैं! अगर आपके पास पैसा है, तो अब कई देश अपनी नागरिकता सिर्फ निवेश करने के बदले दे रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए “गोल्ड कार्ड” पेश किया है, जिसके जरिए आप 50 लाख डॉलर करीब 44 करोड़ रुपये का निवेश करके अमेरिका की नागरिकता हासिल कर सकते हैं. ट्रंप का ये कदम अमेरिका में पहले से मौजूद EB-5 वीजा सिस्टम की जगह ले सकता है, जो विदेशियों को निवेश के बदले नागरिकता देता है. इस सिस्टम का फायदा अब अधिक लोगों तक पहुंचने का रास्ता खोलने के लिए गोल्ड कार्ड लाया गया है, जो अप्रैल 2025 से प्रभावी हो सकता है.

लेकिन अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं है जो इस तरह की सुविधा दे रहा है. दरअसल, दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में निवेश के जरिए नागरिकता पाने की सुविधा है. ब्रिटिश एडवाइजरी फर्म ‘Henley and Partners’ के मुताबिक, कई देश ऐसे हैं जो आपको एक मोटी रकम निवेश करने के बाद अपनी नागरिकता दे देते हैं, और इसके साथ ही आप वहां के सभी नागरिक अधिकारों का आनंद ले सकते हैं. चलिए, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां निवेश करके आप आसानी से नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं:

एंटीगुआ एंड बारबुडा (Antigua and Barbuda)

इस खूबसूरत कैरेबियाई देश की नागरिकता पाने के लिए आपको कम से कम 230,000 डॉलर खर्च करने होंगे. इसके बदले आपको वीजा फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. आप अपने परिवार के सदस्य जैसे पत्नी, 31 साल तक के बच्चे, दादा-दादी, और भाई-बहन को भी साथ ले जा सकते हैं.

ऑस्ट्रिया (Austria)

ऑस्ट्रिया का पासपोर्ट दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट्स में गिना जाता है. यहां की नागरिकता के लिए आपको अर्थव्यवस्था में योगदान करना होगा, जिसके लिए कम से कम 8 लाख यूरो यानी 7.29 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. इसके बाद, आपको यूरोपीय संघ और स्विटजरलैंड में कहीं भी रहने का अधिकार मिलेगा.

डोमिनिका (Dominica)

डोमिनिका की नागरिकता प्राप्त करने के लिए आपको 2 लाख डॉलर यानी 1.82 करोड़ रुपये निवेश करने होंगे. इसके बाद आप 140 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. साथ ही, आप अपने परिवार के सदस्यों को भी डोमिनिका ले जा सकते हैं.

ग्रेनेडा (Grenada)

यह कैरेबियाई देश 2013 से निवेश के जरिए नागरिकता दे रहा है. यहां की नागरिकता से आपको 140 देशों में यात्रा की आजादी मिलती है, और अगर आप यहां तीन साल तक रहते हैं तो आप अमेरिका के E-2 निवेश वीजा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 14 अस्पतालों में ICU नहीं, 12 में एंबुलेंस गायब…दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिकों का भी बद से बदतर हाल, CAG रिपोर्ट ने खोल दी AAP की पोल!

जॉर्डन (Jordan)

जॉर्डन की नागरिकता पाने के लिए आपको कम से कम 750,000 डॉलर निवेश करने होंगे. जॉर्डन का पासपोर्ट 50 देशों में वीजा फ्री यात्रा की अनुमति देता है, और आप अपने परिवार को भी वहां ले जा सकते हैं.

माल्टा (Malta)

यूरोप का संपन्न देश माल्टा नागरिकता देने के लिए 600,000 यूरो का निवेश मांगता है. इसके बदले आपको 190 देशों में वीजा फ्री यात्रा का अधिकार मिलेगा. आप अपने परिवार के अन्य सदस्य को भी साथ ले जा सकते हैं.

तुर्की (Turkey)

तुर्की का पासपोर्ट दुनिया के 110 देशों में वीजा फ्री यात्रा की अनुमति देता है. इस देश की नागरिकता प्राप्त करने के लिए आपको 400,000 डॉलर निवेश करने होंगे. इसके बाद, आप अपने परिवार के साथ तुर्की में रह सकते हैं, और कुछ सालों बाद आप अमेरिकी E-2 वीजा के लिए भी योग्य हो सकते हैं.

नॉर्थ मैसेडोनिया (North Macedonia)

नॉर्थ मैसेडोनिया में नागरिकता पाने के लिए आपको 200,000 यूरो का निवेश करना होगा. यह पासपोर्ट आपको 120 देशों में वीजा फ्री यात्रा की सुविधा देता है. यहां निवेश करने के बाद आप अपने परिवार को भी वहां ले जा सकते हैं.

सेंट किट्स एंड नेविस (St. Kitts and Nevis)

ये दो द्वीपों वाला देश अपनी नागरिकता देने के लिए 250,000 डॉलर मांगता है. आप अपनी नागरिकता बनाए रखते हुए यहां निवेश करके नागरिकता ले सकते हैं और अपने परिवार को भी यहां ला सकते हैं.

सेंट लुसिया (St. Lucia)

सेंट लुसिया की नागरिकता पाने के लिए आपको 240,000 डॉलर निवेश करने होंगे. इसके बाद आप 140 देशों में यात्रा करने की स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं.

इस तरह, दुनिया भर के कई देशों में अब आपको सिर्फ पैसों के जरिए नागरिकता मिल रही है. यदि आपके पास अच्छा खासा पैसा है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है अपनी लाइफ को और बेहतर बनाने का. तो, अब सोचिए और देखिए कि कहां निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है!

ज़रूर पढ़ें