महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, पंकजा मुंडे, नितेश राणे और गिरीश महाजन समेत 35 विधायकों की होगी तगड़ी एंट्री!

बीजेपी ने अपने कोटे से 20 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय लिया है. इनमें से कुछ प्रमुख नामों में नितेश राणे, पंकजा मुंडे, और गिरीश महाजन शामिल हैं. इनके अलावा अन्य विधायकों में शिवेंद्र राजे, देवेन्द्र भुयार, मेघना बोर्डिकर और जयकुमार रावल जैसे नेता भी मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकते हैं.
CM Devendra Fadnavis

देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 15 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है. इस विस्तार के तहत बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के प्रमुख नेताओं को मंत्री पद का अवसर मिलने वाला है. इन विधायकों को फोन कॉल के माध्यम से सूचित किया जा चुका है, और अब यह स्पष्ट हो चुका है कि वे आज शाम 4 बजे नागपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ लेंगे.

बीजेपी कोटे से मंत्री बनने वाले विधायक

बीजेपी ने अपने कोटे से 20 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय लिया है. इनमें से कुछ प्रमुख नामों में नितेश राणे, पंकजा मुंडे, और गिरीश महाजन शामिल हैं. इनके अलावा अन्य विधायकों में शिवेंद्र राजे, देवेन्द्र भुयार, मेघना बोर्डिकर और जयकुमार रावल जैसे नेता भी मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकते हैं. बीजेपी कोटे से अभी कुछ सीटें खाली रखने की संभावना जताई जा रही है, जिनके लिए बाद में किसी अन्य विधायक को मंत्री पद दिया जा सकता है.

शिवसेना और एनसीपी के विधायक भी होंगे शामिल

शिवसेना कोटे से 13 विधायक और एनसीपी कोटे से 10 विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं. शिवसेना के द्वारा प्रस्तावित नामों में प्रमुख विधायकों में उदय सामंत (कोकण), शंभुराजे देसाई (पश्चिम महाराष्ट्र), और गुलाबराव पाटील (उत्तर महाराष्ट्र) जैसे नेता शामिल हैं. इसके अलावा दादा भुसे और संजय राठोड जैसे नाम भी शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों में शामिल हो सकते हैं.

एनसीपी कोटे से 10 विधायकों को मंत्री पद दिया जाएगा, जिनमें आदिती तटकरे, बाबासाहेब पाटील, हसन मुश्रीफ, और नरहरी झिरवाळ जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं. एनसीपी के बारे में यह भी खबर है कि अब तक छह विधायकों को फोन कॉल आ चुकी है, जिनमें से ये छह विधायक आज शाम शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण की तैयारियां

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 4 बजे नागपुर में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर विशेष मंच तैयार किया गया है और अन्य सभी जरूरी तैयारियां चल रही हैं. यह समारोह महाराष्ट्र के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस विस्तार से महायुति (बीजेपी, शिवसेना, और एनसीपी) के गठबंधन के भीतर सामंजस्य स्थापित किया जा सकेगा.

गृह मंत्रालय पर सस्पेंस

हालांकि, एक बड़ा सवाल यह भी है कि गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी. शिवसेना इस मंत्रालय को लेकर काफी मुखर रही है, लेकिन अभी तक इस पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में यह स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच कोई खींचतान नहीं थी, और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित थी.

यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन गिरफ्तार

शिंदे गुट के विधायकों की स्थिति

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कुछ समय पहले काफी खींचतान हुई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है. इस बीच, एकनाथ शिंदे गुट के कुछ विधायकों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इन नेताओं में उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, और संजय राठोड जैसे नाम शामिल हैं. शिंदे गुट से जुड़े विधायकों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख जिम्मेदारियां दी गई हैं.

इसके अलावा दीपक केसरकर, तानाजी सावंत, और अब्दुल सत्तार जैसे नेताओं का पत्ता फिलहाल कट चुका है, और उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला है.

सरकार के लिए आगे की राह

यह कैबिनेट विस्तार न केवल महाराष्ट्र की सरकार के कामकाज को गति देने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, बल्कि यह बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच गठबंधन को मजबूत करने का भी प्रयास है. इस विस्तार के बाद, राज्य की राजनीति में और भी अधिक सहयोग और सामंजस्य देखने को मिल सकता है.

ज़रूर पढ़ें