Blinkit-Swiggy पर सबसे ज्यादा आर्डर हुआ ‘चखना’, देश में नए साल पर शराब के साथ हुई पार्टी

New Year Party: 31 दिसंबर की रात पार्टी के मूड में लोगों ने सबसे ज्यादा क्या ऑनलाइन आर्डर किया है. इन ऑर्डर्स से साफ है कि भारतीयों ने New Year का जश्न शराब और शबाब दोनों के साथ मनाया है.
New Year Party Order

Blinkit और Swiggy Instamart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आलू भुजिया से लेकर कंडोम के पैकेट्स तक ऑर्डर किए गए

New Year Party: New Year Party: आज पूरी दुनिया नए साल का जश्न मन रही है. नए साल के इस जश्न की शुरुआत 31 दिसंबर से ही शुरू हो गई थी. 31 दिसंबर 2024 की रात पूरी दुनिया ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया. भारत में भी जश्न का माहौल जबरदस्त दिखा. कई लोगों ने होटल और क्लबों में जश्न मनाया तो कइयों ने घर पर. लोगों के इस जश्न की झलक ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर साफ दिखा.

ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले प्लेटफॉर्म्स Blinkit और Swiggy Instamart ने भारतीयों के जश्न की झलक दिखाने के लिए दिलचस्प आंकड़े साझा किए. इन आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर की रात पार्टी के मूड में लोगों ने सबसे ज्यादा क्या ऑनलाइन आर्डर किया है. इन ऑर्डर्स से साफ है कि भारतीयों ने New Year का जश्न शराब और शबाब दोनों के साथ मनाया है.

आलू भुजिया ने तोड़ा रिकॉर्ड

भारतियों ने स्नैक्स, ठंडे पेय और पार्टी से जुड़े सामानों की डिमांड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. Blinkit और Swiggy Instamart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आलू भुजिया से लेकर बर्फ के पैकेट्स तक, हर चीज के ऑर्डर की मानो बाढ़ आ गई हो. घर की पार्टियों के इस अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत में जश्न मनाने का अंदाज सबसे खास है. Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है.

आलू भुजिया बनी पार्टी स्टार

रात 8 बजे तक Blinkit ने 2.3 लाख पैकेट आलू भुजिया डिलीवर किए. वहीं, Swiggy Instamart पर 7:30 बजे प्रति मिनट 853 ऑर्डर चिप्स के लिए किए गए. Swiggy Instamart पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 5 आइटम्स में दूध, चॉकलेट, अंगूर, पनीर और चिप्स शामिल थे. Swiggy Instamart के को फाउंडर फणी किशन ने भी इसको लेकर एक पोस्ट किया.

ठंड में बढ़ी बर्फ की डिमांड

अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक Blinkit पर रात 8 बजे तक 6,834 पैकेट बर्फ के लिए ऑर्डर हुए. जबकि BigBasket पर बर्फ के ऑर्डर में 1290% का इजाफा देखा गया. Swiggy Instamart के फाउंडर फानी किशन ने ट्वीट किया, ‘रात 7:41 पर 119 किलो बर्फ हर मिनट डिलीवर हो रही थी.’

पार्टी डिस्पोजल्स की बढ़ी बिक्री

BigBasket ने बताया कि डिस्पोजेबल कप-प्लेट की बिक्री में 325% और नॉन-अल्कोहलिक पेय पदार्थों में 552% की वृद्धि हुई.

यह भी पढ़ें: “बहुत हो गया”, मेलबर्न में हार के बाद सीनियर्स पर भड़के Gautam Gambhir, बोले- नेचुरल गेम के नाम पर बहानेबाजी

कंडोम की बिक्री ने बनाए रिकॉर्ड

वहीं Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने पोस्ट पर एक यूजर ने कंडोम के हिसाब के बारे में जानकारी पूछी. जिसके जवाब में अलबिंदर ने रिप्लाई करते हुए बताया कि 31 दिसंबर रात Blinkit ने 1.2 लाख पैकेट्स कंडोम डिलीवर किए गए. जबकि की दोपहर तक Swiggy Instamart ने 4,779 पैकेट कंडोम डिलीवर किए. जिनमें चॉकलेट फ्लेवर सबसे ज्यादा (39%) पसंद किया गया. इसके बाद स्ट्रॉबेरी (31%) और बबलगम (19%) का नंबर आया.

ब्लाइंडफोल्ड और अंडरवियर की भी डिमांड

Swiggy Instamart पर एक ग्राहक ने ब्लाइंडफोल्ड (आंखों पर बांधने वाली काली पट्टी) और हैंडकफ्स ऑर्डर किए, जबकि Blinkit पर पुरुषों के अंडरवियर की भी डिमांड देखी गई.

ज़रूर पढ़ें