कोर्ट रूम में ही ससुर ने दामाद को गोलियों से भून डाला, चंडीगढ़ में रूह कंपा देने वाली घटना

जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, तभी आरोपी ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है. जवाब में उसके दामाद ने उसे रास्ता दिखाने की पेशकश की. दोनों कमरे से बाहर चले गए...
Chandigarh Crime

पुलिस गिरफ्त में आरोपी | फोटो- सोशल मीडिया

Chandigarh Crime: चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अंदर शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. खबर के मुताबिक, यहां पंजाब पुलिस के एक पूर्व AIG ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था और इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष शनिवार को चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में पेश हुए थे. आरोपी की पहचान पूर्व AIG मलविंदर सिंह सिद्धू के रूप में हुई है. मृतक दामाद कृषि विभाग में IRS अधिकारी था.

कोर्ट के अंदर क्या हुआ?

जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, तभी आरोपी ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है. जवाब में उसके दामाद ने उसे रास्ता दिखाने की पेशकश की. दोनों कमरे से बाहर चले गए. इस दौरान आरोपी ने अपनी बंदूक से 4 गोलियां चलाईं. दो गोलियां युवक को लगीं, एक गोली कमरे के दरवाजे पर लगी और दो गोलियां चूक गईं. गोलियों की आवाज से कोर्ट में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. घटना के बाद कई जज भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: ‘केवल सियासत नहीं, DNA टेस्ट कराकर हो इंसाफ’, अयोध्या रेप केस के बीच अखिलेश यादव का रिएक्शन

मामले की जांच जारी है: चंडीगढ़ SSP

चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई गोलीबारी की घटना पर चंडीगढ़ SSP कंवरदीप कौर ने कहा, “हमें आज दोपहर करीब 2:00 बजे जिला न्यायालय के मध्यस्थता केंद्र में गोलीबारी की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि पीड़ित का नाम हरप्रीत सिंह है और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. कथित आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया. उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया. कथित आरोपी पंजाब पुलिस का सेवानिवृत्त एआईजी मालविंदर सिंह है.”

पुलिस अधिकारी ने कहा, “एफएसएल टीम को बुलाया गया है और घटनास्थल की जांच की जा रही है. हम प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रहे हैं. यह जांच की जा रही है कि कथित आरोपी किस गेट से कोर्ट में दाखिल हुआ. हमने उसके पास से .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है और हमें 4 चलाई गई गोलियां और 3 अप्रयुक्त गोलियां बरामद हुई हैं. दोनों परिवारों के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही थी और आज मध्यस्थता केंद्र में चौथी बैठक थी. आगे की जांच की जा रही है.”

 

 

ज़रूर पढ़ें