आंबेडकर जयंती पर यूपी के जलेसर में बवाल, शोभा यात्रा से पहले दलित युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

गोली चलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ नौजवानों ने गुस्से में बाजार की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. दुकानदार डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. पुलिस को फौरन मौके पर पहुंचना पड़ा. हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया गया.
Ambedkar Jayanti

जलेसर में फायरिंग

Ambedkar Jayanti: 14 अप्रैल 2025 को देशभर में बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती की धूम थी, लेकिन उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर में उस दिन सुबह-सुबह ऐसा हादसा हो गया, जिसने सबका मूड खराब कर दिया. जलेसर के पेट्रोल पंप रोड पर जनता क्लिनिक के पास एक गोलीकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.

पुलिस के मुताबिक, अनिल नाम के एक नौजवान को उसके पड़ोसी दिनेश कुमार यादव ने गोली मार दी. अनिल दलित समुदाय से हैं, और ये झगड़ा पुराने लेन-देन की बात को लेकर हुआ. लेकिन इस गोली ने न सिर्फ अनिल को चोट पहुंचाई, बल्कि पूरे जलेसर का माहौल बिगाड़ दिया.

गोलीबारी के बात तोड़फोड़

गोली चलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ नौजवानों ने गुस्से में बाजार की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. दुकानदार डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. पुलिस को फौरन मौके पर पहुंचना पड़ा. हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया गया, लेकिन तब तक बात हाथ से निकल चुकी थी. ये सब उस वक्त हुआ, जब कुछ ही घंटों बाद आंबेडकर जयंती की शोभायात्रा निकलने वाली थी. गोलीकांड की खबर फैलते ही दलित समुदाय के लोग आगरा चौराहे पर जमा हो गए. गुस्से में सड़क जाम कर दी और जमकर नारेबाजी शुरू हो गई. माहौल गर्म देख पुलिस ने भारी तैनाती कर दी और लोगों को शांत करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: “इतना ही प्यार है तो मुसलमानों को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाते”, PM Modi ने कांग्रेस पर कसा तंज

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके में शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश हो रही है. आंबेडकर जयंती जैसे खास मौके पर ये घटना सबके लिए दुखद रही. उम्मीद है कि जलेसर जल्द ही इस तनाव से उबर जाएगा और फिर से अमन-चैन कायम होगा.

ज़रूर पढ़ें