‘मैं मुख्यमंत्री नहीं, आपकी दीदी बनकर आई हूं’, कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं CM ममता
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकरल कॉलेज में महिला डॉक्टर की हुई रेप और हत्या मामले को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. काफी लंबे वक्त के बाद आज सीएम ममता बनर्जी उनसे मुलाकात करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं, मैंने अपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं. मुझे मेरे पद की चिंता नहीं है. कल रात भर बारिश हुई आप यहां विरोध पर बैठे थे मैं रात भर परेशान रही… आपकी मांगों को आपसे सुनने के बाद मैं उसका अध्ययन करूंगी.
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं अकेले सरकार नहीं चलाती, मैं आपकी मांगों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अध्ययन कर समाधान ज़रूर निकालूंगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सज़ा ज़रूर मिलेगी. मैं आपसे थोड़ा समय मांग रही हूं. आपके (विरोध कर रहे डॉक्टरों के) खिलाफ राज्य सरकार कोई एक्शन नहीं लेगी. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप काम पर वापस लौंटे… अस्पताल के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा से जुड़े सभी काम शुरू कर दिए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे…”
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस का शाही परिवार; भारत का सबसे भ्रष्ट परिवार’, डोडा में गरजे PM मोदी
“मैं CBI से कहूंगी कि अपराधी को फांसी दें”
मैं आपकी सभी मांगों पर विचार करूंगी. मैं सीबीआई से कहूंगी कि अपराधी को फांसी दें. अगर आप काम पर वापस लौटना चाहते हैं, तो मैं वादा करती हूं कि मैं आपकी मांगों का अध्ययन करूंगी. मैं आपकी मांगों पर विचार करूंगी. ऐसे में मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मुझे कुछ समय दें.
कोलकाता रेप कांड | प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मिलने प्रदर्शन स्थल पहुंचीं ममता बनर्जी.#KolkataRapeCase #KolkataDeathCase #TMC #MamataBanerjee #VistaarNews pic.twitter.com/vVCuW4ls76
— Vistaar News (@VistaarNews) September 14, 2024
मामता ने मांगी समय
अगर आप मुझे कुछ समय देंगे तो मैं आपकी मांगों पर फिर से विचार करूंगी. मैं उन रातों में सो नहीं पाई जब आप सड़कों पर थे. मैं आपको यह बताने आई हूं कि कृपया ऐसा न करें. मैं आपसे वादा करती हूं कि हम आपकी मांगों को पूरा करेंगे. मैं सीबीआई से पूछूंगी और अनुरोध करूंगी. अगर आपको मुझ पर भरोसा है तो कृपया मुझे कुछ समय दें. अगर मैं किसी को दोषी पाऊंगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगी.