‘गिद्धों को लाश, सूअरों को मिली गंदगी, महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला…’, विपक्ष पर जमकर बरसे CM Yogi

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने गरीबी देखी नहीं है. यही कारण है कि ये लोग लगातार गरीबों का उपहास उड़ाते रहे.
yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आप समाजवादी से सनातनी हो गए हैं.

सीएम योगी ने कहा कि संविधान की प्रति लेकर आप घूमते रहते हैं लेकिन संविधान के मानकों को आप कितना मानते हैं, राज्यपाल के अभिभाषण के समय आपके हंगामे से मालूम होता है. उस दिन आपने कितना हंगामा किया था क्या वो सही था. सीएम ने कहा कि आप लोग नैतिकता और संविधान को कितना मानते हैं ये आपकी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा किये जा रहे पोस्ट से पता चल जाएगा. ये किसी भी सभ्य समाज के लिये ठीक नहीं है.

‘जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला’

महाकुंभ को लेकर विपक्ष लगातार आरोप लगाते रहा है. भगदड़ में मृतकों की संख्या को लेकर अखिलेश यादव भी सवाल उठा चुके हैं और सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि मृतकों की संख्या छिपाई गई है. वहीं हाल ही में संगम के पानी की स्वच्छता को लेकर भी विपक्ष ने सवाल किए थे. इसी पर सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला- गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, भक्तों को भगवान मिले…”

सीएम योगी ने कहा कि सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “समाजवादी कब से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को सम्मान देने लगे. आप लोगों ने तो बाबा साहब के नाम पर बने कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम ही बदल दिया था.आप लोग न सनातन धर्म के प्रति सम्मान व्यक्त कर पा रहे हैं और न ही सच्चे समाजवादी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने गरीबी देखी नहीं है. यही कारण है कि ये लोग लगातार गरीबों का उपहास उड़ाते रहे. इनकी सरकार गरीबों के लिए कोई स्कीम नहीं बना पाई. सीएम ने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ ने उत्तर प्रदेश को एक पहचान दी है.

ज़रूर पढ़ें