Mahakumbh 2025: कुंभ में पानी संग खेलते नजर आए सीएम योगी और उनके मंत्री, सोशल मीडिया पर Video Viral

कुंब में स्नान करते हुए योगी कैबिनेट
Mahakumbh 2025: कुंभ में नागा साधुओं और बाबा की तपस्या और गुस्से वाली खबरें इन दिनों सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हैं. लेकिन आज महाकुंभ से एक और अलग तस्वीर सामने आई है. दरअसल आज महाकुंभ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 54 मंत्री के साथ पहुंचे. पहले सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ महाकुंभ क्षेत्र में ही कैबिनेट बैठक की, उसके बाद पूरी कैबिनेट के साथ संगम में स्नान किया.
डुबकी ही नहीं अठखेलियाँ भी
कैबिनेट की बैठक के बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जब संगम तट पर पहुँचे तो अपने चिरपरिचित अंदाज से अलग ही नज़र आए. योगी और उनके मंत्रियों का काफिला एक विशेष नांव में सवार होकर संगम के अलग-अलग रंग के नज़ारों का लुफ्त उठाया. उसके बाद सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुँचे. इस दौरान सीएम योगी पानी में मंत्रियों संग अठखेलियाँ करते नज़र आए.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में चला ‘हैरी पॉटर’ का जादू! भंडारे में प्रसाद का आनंद लेते हुए वायरल हुआ VIDEO
मंत्रिमंडल में ऐलान
योगी कैबिनेट ने बैठक में सबसे पहले संगमनगरी के लिए कई अहम फैसले लिए. इसमें यमुना नदी पर एक नए पुल निर्माण कराने की चर्चा पर मुहर लगा दी गई है. इसके अलावा प्रदेश के 40 लाख स्टूडेंट्स को टैब और स्मार्टफोन देने के शामिल प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट की बैठक में तीन नए मेडिकल कॉलेज को मजूरी दी गई है. इसमें बागपत, हाथरस और कासगंज मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई है. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा इन तीन नगर निगम के बॉन्ड जारी रहेंगे. इसके साथ ही प्रयागराज में नए कैपिटल रीजन बनाने का भी फैसला लिया गया.