“मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा रवैया क्यों?”, उमर अब्दुल्ला के EVM वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार
Omar Abdullah On Congress: उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस पार्टी के बीच EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की विश्वसनीयता को लेकर विवाद सामने आया है. जम्मू कश्मीर के सीएम अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि जब चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होते हैं तो EVM को दोषी नहीं ठहराया जाता, लेकिन जब परिणाम अनुकूल नहीं होते, तो उन्हीं EVMs को दोषी माना जाता है. उन्होंने इसे ‘चुनिंदा’ आरोप बताया और कहा कि राजनीतिक दलों को इस तरह की आलोचना से बचना चाहिए. उमर के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.
कांग्रेस ने उमर को दिया करारा जवाब
कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला के आरोपों का सख्त खंडन किया. कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने अब्दुल्ला से कहा कि कांग्रेस ने कभी EVM पर सवाल नहीं उठाया. यह समाजवादी पार्टी, एनसीपी और शिवसेना (UBT) जैसी पार्टियों का बयान था, न कि कांग्रेस का. कांग्रेस ने केवल चुनाव आयोग से अपने सवाल उठाए थे और पार्टी को तथ्यों की जांच करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद उमर अब्दुल्ला का रवैया बदल गया है.
INDIA गठबंधन में कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल
उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन में कई साथी दलों में यह असंतोष है कि कांग्रेस अपने नेतृत्व को साबित नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व केवल चुनाव जीतने से नहीं, बल्कि निरंतर सक्रियता से साबित होता है. अब्दुल्ला ने कांग्रेस से आग्रह किया कि उसे चुनावों के अलावा भी गठबंधन में सक्रिय रहकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए, न कि केवल चुनाव के समय दिखावा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: अब नेहरू की चिट्ठियों पर बवाल…PM म्यूजियम ने राहुल गांधी से कहा- एडविना और जेपी को लिखे खत वापस करें
उमर अब्दुल्ला ने की कांग्रेस की खिंचाई
यह विवाद इस बात से भी जुड़ा है कि पिछले चुनावों में कांग्रेस ने जम्मू और कश्मीर में कमजोर प्रदर्शन किया. उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस की आलोचना की थी कि पार्टी ने जम्मू के बजाय कश्मीर पर ज्यादा ध्यान दिया. इसके साथ ही, अब्दुल्ला ने कांग्रेस को हरियाणा में भी अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की सलाह दी थी, जहां पार्टी को बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा था.
INDIA गठबंधन में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर कुछ अन्य दलों में असंतोष है. उमर अब्दुल्ला के बयान से यह साफ हो गया कि कांग्रेस को अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित करने के लिए अपनी भूमिका को और मजबूत करना होगा.