नहीं थम रहा औरंगजेब पर जारी विवाद, Maharashtra में एक सुर में बीजेपी-कांग्रेस और शिवसेना ने की कब्र हटाने की मांग

Maharashtra: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. इस मांग को लेकर भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस सभी एक सुर में बोल रहे हैं. कब्र हटाने की मांग को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समर्थन दिया है.
Aurangzeb's Tomb

औरंगजेब का मकबरा

Maharashtra: सपा विधायक अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब की तारीफ का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में नई मांग सामने आई है. महाराष्ट्र के संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. इस मांग को लेकर भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस सभी एक सुर में बोल रहे हैं. कब्र हटाने की मांग को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समर्थन दिया है. बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना सहित MNS सभी एक सुर में इसका समर्थन कर रह हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मांग को लेकर कहा है कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की इच्छा हमारी (भाजपा) भी है, लेकिन यह संरक्षित स्थल है. कांग्रेस सरकार के समय इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से संरक्षण मिला था. इसके बाद इस मुद्दे पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हर बार कांग्रेस पर आरोप लगाना सही नहीं है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार को स्वयं निर्णय ले लेना चाहिए.

औरंगजेब की कब्र को हटाने के पक्ष शिवसेना

इधर, बीजेपी नेता सुधीर मुंगंटीवार ने कहा- ‘मैंने अफजल की कब्र से अतिक्रमण हटाया था, तो मेरा इस मुद्दे पर विचार अलग कैसे हो सकता है ? महाविकास अघाड़ी सरकार कब्र बनाए रखना चाहती थी, जबकि हमारी सरकार इसे हटाने के पक्ष में है. औरंगजेब जैसे आक्रमणकारी का महिमामंडन नहीं होना चाहिए. वह रावण के बाद सबसे बड़ा दुष्ट था. शिवसेना नेता शंभूराजे देसाई ने कहा कि हमारी सरकार औरंगजेब की कब्र को हटाने के पक्ष में है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री केंद्र सरकार से बात करे.

यह भी पढ़ें: “बस नाम के मेजबान…”, ICC ने लगाई पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को फटकार, जानिए क्या है पूरा मामला

शिवेंद्रराजे भोसले ने कहा कि महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र नहीं रहनी चाहिए. इसमें किसी को गलत लगने जैसी कोई बात नहीं है. वहीं, नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता बाला नांदगांवकर ने इस मुद्दे पर कहा- ‘शिवाजी महाराज को तकलीफ देने वाले और संभाजी महाराज की हत्या करने वाले औरंगजेब की कब्र की कोई जरूरत नहीं है. इसे जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें