केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी, सीएम विष्णुदेव साय ने भी दिया दिवाली गिफ्ट
DA Hike: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है, जिससे ये अब 53% हो गया है. मतलब साफ है कि इस बार दिवाली पर कर्मचारियों की चांदी हो गई है! इस बढ़ोतरी से 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलने की उम्मीद है. बता दें कि डीए बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी है.
केंद्र के कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डबल खुशखबरी है. जुलाई से लेकर दिसंबर तक महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान हो चुका है, और इसका असर अक्टूबर की सैलरी पर सीधे पड़ेगा. यानि इस बार कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का तीन महीने का DA एरियर भी मिलने वाला है.
बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है, जबकि पेंशनभोगियों के लिए ये DR (डियरनेस रिलीफ) के रूप में होता है. हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में इनमें बढ़ोतरी की जाती है. इस समय, एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 50% DA मिल रहा है. पिछले मार्च में ही सरकार ने 4% की बढ़ोतरी की थी.
2006 में केंद्र सरकार ने डीए और डीआर की गणना करने का तरीका बदल दिया था. इसके बाद से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाला लाभ और भी बढ़ गया. हाल ही में, 30 सितंबर को कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज एंड वर्कर्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखकर इस बढ़ोतरी में देरी पर चिंता जताई थी.
यह भी पढ़ें: होटल में प्यार, अब तलाक की नौबत…जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अनकही कहानी
सीएम विष्णुदेव साय ने भी दिया तोहफा
वहीं छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा मिला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे ये अब 50% हो गया है. इस ऐलान का फायदा करीब 4 लाख राज्य कर्मचारियों और 1 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को होगा और मजेदार बात ये है कि ये बढ़ा हुआ DA उन्हें 1 अक्टूबर 2024 से मिलेगा. यानि दिवाली की रौनक बढ़ने वाली है!
सैलरी में झमाझम इजाफा
अगर हम सैलरी की बात करें, तो जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, उनका मौजूदा DA 25,392 रुपये है. लेकिन अब जब ये 4% और बढ़कर 50% हो गया है, तो DA बढ़कर 27,600 रुपये हो जाएगा. इसका मतलब सीधा सीधा सैलरी में 2,208 रुपये की तगड़ी बढ़ोतरी!