बरेली के बेटों को दिल्ली ने निगला… रूह कंपा देगी AC मैकेनिकों की खौफनाक दास्तान!

इमरान कई सालों से गर्मी के मौसम में दिल्ली आकर AC ठीक करने का काम करते थे. वह बरेली से अपने साथ इन लड़कों को भी काम सिखाने और मदद के लिए लाते थे. गर्मी का सीजन खत्म होते ही सब वापस बरेली लौट जाते थे. लेकिन इस बार, ये युवा दिल्ली तो आए, पर अपनी दुनिया से ही रुखसत हो गए.
Delhi News

बरेली में इन परिवारों में मातम का माहौल

Delhi News: दिल्ली के दक्षिणपुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां AC रिपेयर का काम करने वाले चार युवाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये सभी उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे और गर्मी के मौसम में दिल्ली काम करने आए थे, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी दिल्ली यात्रा होगी.

क्या हुआ उस रात?

शुक्रवार रात, अपना काम खत्म कर के इमरान (30), मोहसिन (20), हसीब (25), और कपिल (18) अपने किराए के फ्लैट में सोने चले गए. अगली सुबह, जब मोहसिन का भाई बार-बार फोन कर रहा था और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर जब टीम अंदर दाखिल हुई, तो सबके होश उड़ गए. चारों बेजान पड़े थे और कमरे में एक अजीब सी गैस की बदबू फैली हुई थी.

कैसे हुई मौत?

शुरुआती जांच में लग रहा है कि यह मौतें जहरीली गैस के दम घुटने से हुई हैं. कमरे में AC चल रहा था और कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, LPG और AC में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग गैसें (जैसे R-22, R-32, R-410A) थीं. पुलिस को शक है कि इनमें से कोई गैस या शायद दो गैसें एक साथ लीक हो गईं, जिससे कमरे में जहरीली हवा फैल गई. फिलहाल, पुलिस और केमिकल एक्सपर्ट इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर कौन सी गैस इन बेकसूर जिंदगियों पर भारी पड़ी.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का ‘शिव-शक्ति’ दांव, क्या इटावा का केदारेश्वर मंदिर बदलेगा यूपी की सियासी हवा?

बरेली से दिल्ली तक का सफर

इनमें से इमरान कई सालों से गर्मी के मौसम में दिल्ली आकर AC ठीक करने का काम करते थे. वह बरेली से अपने साथ इन लड़कों को भी काम सिखाने और मदद के लिए लाते थे. गर्मी का सीजन खत्म होते ही सब वापस बरेली लौट जाते थे. लेकिन इस बार, ये युवा दिल्ली तो आए, पर अपनी दुनिया से ही रुखसत हो गए.

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

इस खबर ने बरेली में इन चारों परिवारों में मातम का माहौल ला दिया है. इमरान, मोहसिन, हसीब और कपिल के परिवार वाले गहरे सदमे में हैं. जिस बेटे, भाई या पति का वे इंतजार कर रहे थे, अब उनकी सिर्फ यादें ही बची हैं. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस दर्दनाक हादसे के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.

ज़रूर पढ़ें