Delhi Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से त्रिलोकपुरी में दहशत, बाइक सवार हमलावरों ने पॉपर्टी डीलर की कार को बनाया निशाना
पॉपर्टी डिलर की कार पर हमला
Delhi Crime: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार गुंडों ने एक कार को अपना निशाना बनाया. ये फिल्मी स्टाइल का हमला शाम करीब 4 बजे हुआ, जब इलाके की सड़कों पर रोज़मर्रा की चहल-पहल चल रही थी. लेकिन अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट और धुएं ने पूरे माहौल को दहशत में बदल दिया. ये कार किसी और की नहीं, बल्कि संजय नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर की थी, जिसे हमलावरों ने घात लगाकर टारगेट किया.
फिल्मी अंदाज़ में हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले कुछ बदमाशों ने कार के पास पहुंचकर उसमें आग लगाने की कोशिश की. जैसे ही लपटें उठने लगीं, बाकी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. करीब 6 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनकी आवाज़ दूर-दूर तक गूंजी. कार के शीशे चकनाचूर हो गए और आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. लेकिन हैरानी की बात ये कि हमले के वक्त कार खाली थी.
हमलावरों का साफ इरादा
हमले का तरीका देखकर लगता है कि बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया. पहले आग लगाकर कार को तबाह करने की कोशिश, फिर गोलियों की बौछार—ये सब एक सोची-समझी साजिश की ओर इशारा करता है. हमले के बाद 8 बाइक सवार तेज़ी से मौके से फरार हो गए. उनकी बाइकों की रफ्तार ऐसी थी कि कुछ ही पलों में वो गायब हो गए, जिससे पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना मुश्किल हो गया.
यह भी पढ़ें: हिंदू नववर्ष और सियासी हलचल…बीजेपी, कांग्रेस और CPM के लिए क्यों अहम है चैत्र का महीना?
पुलिस और फॉरेंसिक टीम एक्टिव
घटना की सूचना मिलते ही त्रिलोकपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम भी साथ थी, जो अब हर छोटे-बड़े सबूत को खंगाल रही है. कार के टूटे शीशे, गोलियों के निशान और आग लगाने की कोशिश के अवशेष, सब कुछ जांच के दायरे में है. पुलिस का मानना है कि ये हमला निजी दुश्मनी का नतीजा हो सकता है. संजय प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में है, तो क्या ये किसी डील का बदला था? या फिर इसके पीछे कोई गैंगस्टर का हाथ है? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
इस सनसनीखेज वारदात के बाद त्रिलोकपुरी के लोग सहमे हुए हैं. जो सड़कें शाम को गुलज़ार रहती थीं, वहां अब सन्नाटा पसर गया है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं.