Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनवाई आज, समन देने के बाद भी नहीं आने पर ED ने की शिकायत
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले में गुरुवार दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. ईडी ने बार-बार समन भेजकर बुलाए जाने के बाद भी पूछताछ के लिए नहीं आने पर कोर्ट का रुख किया है. ये पूरा मामला दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉड्रिंग से जुड़ा हुआ है. वहीं बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है.
सीएम केजरीवाल ने लिखा, ‘ED और मोदी सरकार की ये सच्चाई है. कैसे लोगों को ED से परेशान करवा के बीजेपी में शामिल किया जाता है. ED की रेड करवा के पूछा जाता है – कहाँ जाओगे – बीजेपी या जेल? जो बीजेपी जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं. आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह अगर बीजेपी में शामिल हो जायें तो कल ही उन्हें बेल हो जाएगी.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसा नहीं कि इन तीनों ने कोई गुनाह किया है, बस उन्होंने बीजेपी में जाने से मना कर दिया. आज अगर मैं बीजेपी में चला जाऊँ तो मुझे भी ED के समन आना बंद हो जाएँगे. पर ऊपर वाले के यहाँ देर है, अंधेर नहीं. प्रधान मंत्री जी, ऊपर वाले से डरिए. हर समय एक जैसा नहीं रहता और समय बड़ा बलवान है.’
कोर्ट में दूसरी बार शिकायत
दरअसल, ईडी ने अभी तक मुख्यमंत्री केजरीवाल को आठ समन भेजा है लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुए हैं. जिसके बाद अब ईडी ने कोर्ट में दूसरी बार शिकायत की है. हालांकि कोर्ट के सामने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होना है.
बता दें कि बीजेपी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने ED के सामने पेश ना होकर कानून का बहुत बड़ा अपमान किया है. जबकि आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुवार को पीसी में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देंगे.