1 अप्रैल से इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, दिल्ली सरकार ने की है खास तैयारी, पकड़े गए तो भरना पड़ेगा जुर्माना

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए स्मार्ट कैमरों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे अब राजधानी के लगभग 500 पेट्रोल पंपों पर लगाए जाएंगे. ये कैमरे किसी जासूस से कम नहीं होंगे, क्योंकि ये पुरानी गाड़ियों को देखते ही पहचान लेंगे.
Old Car Petrol Ban

प्रतीकात्मक तस्वीर

Old Car Petrol Ban: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ अब सरकार ने एक और कड़ा कदम उठाया है. अगर आप भी दिल्ली की सड़कों पर पुरानी गाड़ियों का धुंआ उड़ाते हैं, तो आपको 1 अप्रैल से अपने कार और बाइक के हालात पर गंभीरता से सोचने की जरूरत पड़ेगी. राजधानी दिल्ली में अब पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल मिलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाएगी. जी हां, 1 अप्रैल से दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों पर एक नया सिस्टम लागू होने जा रहा है, और इस बार नियमों का पालन न करने वाले वाहन मालिकों को भारी पेनाल्टी का सामना करना पड़ सकता है. तो, क्या है ये नया नियम? आइए जानते हैं विस्तार से.

कैमरे की नजर से बचना मुश्किल!

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए स्मार्ट कैमरों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे अब राजधानी के लगभग 500 पेट्रोल पंपों पर लगाए जाएंगे. ये कैमरे किसी जासूस से कम नहीं होंगे, क्योंकि ये पुरानी गाड़ियों को देखते ही पहचान लेंगे. ये कैमरे गाड़ियों की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे और डेटा तुरंत सरकार के Vahan पोर्टल से जुड़ी सेंट्रल डाटाबेस में डाल देंगे. अगर आपकी गाड़ी 15 साल पुरानी पेट्रोल या 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी है, तो यह कैमरा आपको पकड़ेगा, और फिर पंप पर आपको ईंधन मिलने की कोई उम्मीद नहीं रहेगी.

दिल्ली में आपको 1 अप्रैल से ये सुनिश्चित करना होगा कि आपकी गाड़ी प्रदूषण फैलाने वाली पुरानी गाड़ी तो नहीं है. अगर आपकी गाड़ी पर ANPR कैमरा ने अपना शिकंजा कसा और वह डाटा बेस में पुरानी गाड़ी के रूप में पाई गई, तो समझिए आपका ईंधन लेना मुश्किल. और यदि आपने नियम तोड़ा और पुरानी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने पहुंचे, तो आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

कैमरे की मदद से नियमों का पालन

दिल्ली सरकार ने जो ANPR कैमरे लगाए हैं, वे न केवल गाड़ियों की नंबर प्लेट पहचानने के काम में आते हैं, बल्कि वह एक सेंट्रल डाटाबेस से जुड़कर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगाते हैं कि वह गाड़ी कितनी पुरानी है. उदाहरण के तौर पर, यदि आपकी गाड़ी 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ी है और आपने बिना किसी रुकावट के पेट्रोल भरवाने की कोशिश की, तो यह सिस्टम आपको डिफॉल्टर घोषित कर देगा. इसका मतलब साफ है, बिना ईंधन के आप वापस लौटेंगे.

क्या है सरकार का लक्ष्य?

दिल्ली सरकार का एक ही मुख्य उद्देश्य है, प्रदूषण कम करना. पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा का कहना है, “हम गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को लेकर बहुत गंभीर हैं.” दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है और सरकार इस बात को लेकर सख्त है. सिरसा के मुताबिक, इन कैमरों का इस्तेमाल सिर्फ इसीलिए किया जा रहा है ताकि नियमों का पालन हो सके और प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित किया जा सके.

यह भी पढ़ें: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के बाहर मिला जला हुआ मलबा, 500 रुपये का नोट भी बरामद!

10 हजार तक जुर्माना

दिल्ली सरकार ने इस बात की घोषणा भी की है कि अगर कोई व्यक्ति पुरानी गाड़ी के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. वही, अगर दोपहिया वाहन पर नियम उल्लंघन किया गया तो जुर्माना 5,000 रुपये तक हो सकता है. इसके साथ ही, गाड़ी मालिक को यह लिखकर देना होगा कि वह भविष्य में कोई भी नियम नहीं तोड़ेगा. अगर फिर भी वह पुरानी गाड़ी को लेकर सड़कों पर पाया जाता है, तो उसकी गाड़ी को स्क्रैप कर दिया जाएगा.

नई दिशा-निर्देशों के तहत, यदि कोई पुरानी गाड़ी पकड़ी जाती है, तो गाड़ी मालिक को उसे छोड़ने के लिए एक नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना होगा. इसके बाद, या तो गाड़ी को NCR (National Capital Region) से बाहर किसी राज्य में रजिस्टर कराया जा सकता है, या फिर उसे किसी निजी स्थान पर पार्क करने की अनुमति दी जाएगी.

अगर गाड़ी किसी दूसरे राज्य में रजिस्टर्ड है और दिल्ली में पकड़ी जाती है, तो मालिक को यह बताना होगा कि वह यहां क्यों है. बार-बार नियम तोड़ने वाले वाहनों को अंततः कबाड़ में भेज दिया जाएगा.

1 अप्रैल से बड़ा बदलाव

इस नये कदम के बारे में दिल्लीवासियों को जल्दी ही जानकारी दी जाएगी, और 1 अप्रैल से यह नियम लागू हो जाएगा. इससे पहले, दिल्ली सरकार ने पिछले साल सितंबर तक लगभग 59 लाख पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था. हालांकि, इनमें से कई गाड़ियां अब भी सड़कों पर दिखाई देती हैं. अब 1 अप्रैल से ये गाड़ियां पेट्रोल-डीजल की टंकी भरने से भी महरूम हो जाएंगी.

ज़रूर पढ़ें