‘डिजिटल स्नान’ कराने वाले से लेकर माला बेचने वाली मोनालिसा तक, Maha Kumbh में रातों-रात इन 5 लोगों ने बटोरी सुर्खियां

Maha Kumbh 2025: जिस भव्य और अद्भुत संगम में 66 करोड़ लोग शामिल हुए उसमें कुछ लोग इंटरनेट पर कम कर वायरल हुए. जिन्होंने अपनी बातों और हरकतों से सबको खूब हसाया. वहीं किसी को फिल्म तक का ऑफर मिल गया. तो चलिए जानते हैं 45 दिन के महाकुंभ में वायरल लोगों की कहानी…
Viral Video

45 दिन के महाकुंभ में वायरल लोग

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो गया. 45 दिन तक चले इस महाकुंभ में आस्था का जन सैलाब तो दिखा ही साथ ही कई ऐसे लोग भी मिले तो किसी न किसी कारण रातों-रात वायरल हो गए. जिस भव्य और अद्भुत संगम में 66 करोड़ लोग शामिल हुए उसमें कुछ लोग इंटरनेट पर वायरल हुए. जिन्होंने अपनी बातों और हरकतों से सबको खूब हंसाया. वहीं किसी को फिल्म तक का ऑफर मिल गया. तो चलिए जानते हैं 45 दिन के महाकुंभ में वायरल लोगों की कहानी…

IITian बाबा

आईआईटी मुंबई से पढ़ाई करने का दावा करने वाले IITian बाबा उर्फ़ अभय सिंह सबसे महाकुंभ में वायरल हुए. लोगों को हैरानी हुई कि आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग करने के बाद कैसे अभय सिंह बाबा बन गए. महाकुंभ के बीच वायरल रहे IITian बाबा ने भारत-पाक मैच को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. जिसमें वो कह रहे थे कि भारत, पाकिस्तान से बुरी तरह से हारेगा, लेकिन हुआ इसका उल्टा. बाबा की भविष्यवाणी गलत हो गई और भारत जीत गया. इसके अलावा बाबा के कई वीडियो वायरल हुए. इसमें से एक वीडियो में उन्होंने लोगों को सुदर्शन चक्र से काटने की बातें कही थी. वीडियो में बाबा ने कहा कि तुम लोग मेरी ताकत को पहचान जाओ वरना जब तक तुम्हें एहसास होगा मैं तुम्हें सुदर्शन से काट चुका हूंगा.

महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी

जब महाकुंभ के पहले शाही स्नान के दौरान निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के बीच सबसे सुन्दर साध्वी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सुन्दर साध्वी के रूप में पहचानी गई हर्षा रिछारिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. साध्वी बनी हर्षा का पुराना वीडियो और फोटो भी वायरल हुआ. महाकुंभ में साध्वी की वेशभूषा को लोगों ने हर्षा का पाखंड तक बताया. हर्षा महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान साधु-संतों के साथ एक रथ पर दिखी थीं. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गईं और तीन दिन के अंदर ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स दस लाख के पार हो गए.

फिल्म का मिल गया ऑफर

महाकुंभ में बाबा और साध्वी ही नहीं बल्कि माला बेचने वाली मोनालिसा भी खूब वायरल हुईं. सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे ज्यादा जिक्र जिसका हो रहा है वह है मोनालिसा ही हैं. महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा इन दिनों फिल्मों में पहुंच चुकी है. महाकुंभ में फूल बेचने आई मोनालिसा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो देखते ही देखते वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड से ऑफर तक आने लगा. फिलहाल, मोनालिसा इन दिनों मेकर्स के साथ फिल्म मणिपुर डायरी के लिए शूट कर रही हैं.

यूट्यूबर को चिमटे वाले बाबा ने खूब पीटा

महाकुंभ में साधु संतों डेरा लगा रहा. हर जगह टेंट लगा कर साधुओं ने अपना स्थान बनाया. इन्हीं साधुओं में से एक चिमटे वाले बाबा अचानक वायरल हो गए. उन्होंने एक यूट्यूबर से बात करते हुए सवाल ना पसंद आने पर जम कर उसकी पिटाई कर दी थी. यूट्यूबर को साधु बाबा ने चिमटे से पकड़कर कूट डाला. बाबा के चिमटे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुआ. लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर ठहाके लगाए.

1100 रूपये में ‘डिजिटल स्नान’

इतना ही नहीं, महाकुंभ खत्म होने से ठीक कुछ दिन पहले एक वीडियो अचानक वायरल हुआ. वीडियो महाकुंभ में ‘डिजिटल स्नान’ को लेकर था. महाकुंभ नए स्टार्टअप के तौर पर प्रयागराज के दीपक गोयल ने डिजिटल स्नान सर्विस शुरू किया. जो लोग किन्हीं कारणों से महाकुंभ नहीं आ पा रहे, वो अपनी तस्वीर समेत 1100 रुपए दीपक को भेजते थे और फिर दीपक उनका प्रिंटआउट निकालकर तस्वीरों को संगम में स्नान करवाते थे.

इन 5 के अलावा भी कई ऐसे बाबा या लोग रहे जो महाकुंभ के दौरान सुर्ख़ियों में रहे. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, कांटे वाले बाबा, इटली से आया हैरी पॉटर जैसा दिखने वाला शख्स सहित कई लोग शामिल हैं.

Seedhe Mudde Ki Baat: महाकुंभ से कौन-कौन वायरल हुआ ? | Mahakumbh 2025 | IIT Baba | Monalisa

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में CM Yogi का बड़ा ऐलान, सफाईकर्मियों को 10 हजार बोनस, स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 लाख तक का बीमा

ज़रूर पढ़ें