पुलिस स्टेशन में ही बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दबाया पति दीपक हुड्डा का गला, मारपीट का VIDEO वायरल
स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा
Sweety Boora and Deepak Hooda Controversy: खेल की दुनिया में जहां हर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन और संघर्ष से समाज में अपनी पहचान बनाता है, वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जो खेल जगत की परंपरा को तार-तार कर दिया है. दरअसल, बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा और कबड्डी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों के रिश्ते में हाल के दिनों में विवाद की चिंगारी लग चुकी है, और एक वायरल वीडियो ने इस चिंगारी को आग में तब्दील कर दिया है.
स्वीटी बूरा ने दीपक पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि रविवार को स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए थे. यह आरोप कोई मामूली नहीं थे. स्वीटी का कहना था कि दीपक ने उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया है. लेकिन सोमवार को इस पूरे मामले ने एक और नया मोड़ लिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्वीटी बूरा अपने पति दीपक का गला पकड़े हुए हैं और उसे कुछ सेकंड तक दबाए रखती हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद मामला पूरी तरह से सार्वजनिक हो गया. पुलिस ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी. वीडियो में दिख रहा था कि स्वीटी बूरा ने दीपक का गला दबाया था, और परिवार के सदस्य बीच-बचाव के लिए आगे आए. बाद में पुलिस ने स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र और मामा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. अब यह मामला कानूनी दांव-पेच और पुलिस की जांच के घेरे में है.
यह भी पढ़ें: मुंह दिखाई में मिले पैसे शूटर को दिए , प्रेमी के साथ की प्लानिंग…औरैया की ‘मुस्कान’ ने पति को ऐसे उतारा मौत के घाट!
मानसिक तनाव से गुजर रही है मेरी बेटी: बूरा की मां
इस बीच स्वीटी बूरा की मां का बयान आया है. उन्होंने कहा कि स्वीटी पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थीं, और इसलिए वह रोहतक में आईजी से मिलने के लिए नहीं जा सकी. स्वीटी ने अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि दीपक हुड्डा और उनके परिवार ने उन्हें बेहद प्रताड़ित किया है.
स्वीटी बूरा ने यह भी बताया कि 15 मार्च को दोनों पक्षों को महिला पुलिस थाने बुलाया गया था. वहां जब विवाद बढ़ा तो उसने गुस्से में आकर दीपक का गला पकड़ लिया, और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हुआ. हालांकि, स्वीटी का कहना है कि इस घटना में कोई मारपीट नहीं हुई, और वह चाहें तो सीसीटीवी फुटेज से इसे साबित कर सकती हैं.
मुझे कुछ हुआ तो दीपक जिम्मेदार: स्वीटी
स्वीटी ने कहा कि यदि उन्हें कुछ हो जाता है, तो इसके लिए दीपक हुड्डा और हिसार के पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे. स्वीटी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी और उनके परिवार की ओर से दीपक की संपत्ति पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं था, और न ही घर में कोई चोरी की घटना हुई थी.