शक, रोमांटिक सॉन्ग और 3 मर्डर…सहारनपुर में BJP नेता ने क्यों खेला खूनी खेल? अपने ही परिवार को बनाया शिकार

शनिवार को योगेश और उसकी पत्नी नेहा के बीच एक और विवाद हुआ. आरोपी के मुताबिक, शनिवार को जब वो घर पर था तो उसकी पत्नी एक रोमांटिक गाना गा रही थी. उसी गाने को सुनकर उसने नेहा के साथ बहस शुरू कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि योगेश ने एक-एक कर सब पर गोली चला दी .
Saharanpur Murder

सहारनपुर में बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मारी

Saharanpur Murder: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सांगठेड़ा गांव में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हैरान करने वाली बात ये है कि हमलावर कोई और नहीं बल्कि परिवार का सदस्य और बीजेपी नेता है. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बीजेपी नेता ने खूनी खेल क्यों खेला? क्यों अपने ही तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया? आइये पूरी कहानी क्या है विस्तार से जानते हैं.

बता दें कि आरोपी योगेश रोहिला बीजेपी नेता है. उसने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को जानकारी दी और अब वह पुलिस की हिरासत में है.

शक, सॉन्ग और खूनी खेल

पुलिस के अनुसार, आरोपी और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था. सूत्रों के मुताबिक, योगेश को अपनी पत्नी से कुछ व्यक्तिगत कारणों के बारे में शक था, जिससे उनके बीच कई बार झगड़े और तनावपूर्ण स्थिति बनी रहती थी.

शनिवार को योगेश और उसकी पत्नी नेहा के बीच एक और विवाद हुआ. आरोपी के मुताबिक, शनिवार को जब वो घर पर था तो उसकी पत्नी एक रोमांटिक गाना गा रही थी. उसी गाने को सुनकर उसने नेहा के साथ बहस शुरू कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि योगेश ने एक-एक कर सब पर गोली चला दी .

बताया जा रहा है कि योगेश ने सबसे पहले अपनी पत्नी पर हमला किया. इसके बाद, उसने अपनी तीनों बच्चों, श्रद्धा, देवांश, और शिवांश को भी निशाना बनाया. इस हमले में तीनों बच्चों की जान चली गई, जबकि पत्नी नेहा को गंभीर चोटें आईं. उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: पहली बार पर्दे पर कौन बना था भगत सिंह? 70 साल पहले आई ‘शहीद’ की फिल्म ने सिनेमा की धारा ही बदल दी!

आरोपी ने पुलिस को दी जानकारी

वारदात के बाद, आरोपी योगेश ने स्वयं पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और आराम से अपनी पिस्तौल के साथ बैठ गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और घटना स्थल पर पहुंची. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह तनाव में था. उसने यह भी कहा कि उसने बच्चों को इस डर से मारा कि अगर वह बचते तो उनका क्या होता? हालांकि, पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह घटना मानसिक तनाव के कारण हुई या फिर आरोपी ने इसे पहले से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, योगेश के रिश्तेदारों ने यह भी बताया कि उसे मानसिक तनाव था और उसका इलाज एक मानसिक रोग विशेषज्ञ से चल रहा था. पुलिस अब यह तस्दीक करने की कोशिश कर रही है कि क्या यह घटना मानसिक बीमारी के कारण घटी या फिर आरोपी ने इसे जानबूझकर अंजाम दिया.

इसके अलावा, पुलिस ने योगेश के परिवार और उसके करीबी लोगों से भी जानकारी जुटाई है. तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, और पुलिस इस मामले में जल्द ही एक सटीक निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ज़रूर पढ़ें